प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) को लेने वाले ग्राहकों के लिए ये खबर बहुत महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें: Sensex Today: शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 500 प्वाइंट उछला, निफ्टी 11,400 के पार
ग्राहकों को बैंक अकाउंट में न्यूनतम राशि रखनी होगी
ग्राहकों को अपने बैंक अकाउंट में 342 रुपये की किश्त रखनी होगी. 31 मई तक अगर इतना बैलेंस आपने अपने खाते में नहीं रखा तो आपका इंश्योरेंस खत्म हो जाएगा. गौरतलब है कि PMJJBY और PMSBY के तहत सरकार आपको इंश्योरेंस की सुविधा दे रही है.
यह भी पढ़ें: UBS Securities का दावा, बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो NIFTY में आएगी भारी गिरावट
4 लाख रुपये का मिलता है इंश्योरेंस
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत 4 लाख रुपये का बीमा मिलता है. PMJJBY में 55 साल की उम्र तक जीवन बीमा मिलता है. किसी भी कारण से इंश्योरेंस लेने वाले व्यक्ति की मौत होने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये का कवर मिलता है. इस योजना के तहत हर साल बीमा को रिन्यू या नवीनीकरण किया जाता है. बता दें कि इसका सालाना प्रीमियम 330 रुपये है. 18 उम्र से 50 वर्ष तक की उम्र के व्यक्ति इस योजना का फायदा उठा सकते हैं.
वहीं PMSBY के तहत बीमा लेने वाले की एक्सीडेंट में मौत होने या पूर्ण विकलांग होने पर 2 लाख रुपये और स्थायी रूप से आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है. 18 से 70 साल तक की उम्र के भारतीय इसका लाभ ले सकते हैं. इसका वार्षिक प्रीमियम 12 रुपये है.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में कैसे उठाएं होम लोन सब्सिडी का फायदा, पढ़ें पूरी खबर
हर साल मई में सालाना प्रीमियम का भुगतान
PMJJBY और PMSBY का वार्षिक प्रीमियम मई महीने के अंत में जाता है. PMJJBY का सालाना प्रीमियम 330 रुपये है. जबकि PMSBY का प्रीमियम 12 रुपए है. कुल मिलाकर दोनों इंश्योरेंस का प्रीमियम 342 रुपये है.
HIGHLIGHTS
- PMJJBY-PMSBY के तहत 31 मई तक जमा कर सकते हैं किश्त
- ग्राहकों को बैंक अकाउंट में 342 रुपये किश्त की रकम रखना जरूरी
- PMJJBY का सालाना प्रीमियम 330 रुपये, PMSBY का प्रीमियम 12 रुपये