Advertisment

रिजर्व बैंक ने घटाई ब्याज दरें, घट गई आपकी EMI, हर महीने होगा इतना फायदा

रेपो रेट कटौती के बाद बैंकों पर होम या ऑटो लोन पर ब्‍याज दर कम करने का दबाव बनेगा. बता दें कि आरबीआई के नए नियमों के बाद बैंकों को रेपो रेट कटौती का फायदा आम लोगों को देना पड़ेगा

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
रिजर्व बैंक ने घटाई ब्याज दरें, घट गई आपकी EMI, हर महीने होगा इतना फायदा

फाइल फोटो

RBI (रिजर्व बैंक) ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. ब्याज दरों में कटौती का फायदा आम लोगों को मिलने जा रहा है. अब उन्हें हर महीने कम EMI देनी पड़ेगी. रेपो रेट में कटौती का फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिनका होम लोन या ऑटो लोन चल रहा है. दरअसल रेपो रेट कटौती के बाद बैंकों पर होम या ऑटो लोन पर ब्‍याज दर कम करने का दबाव बनेगा. बता दें कि आरबीआई के नए नियमों के बाद बैंकों को रेपो रेट कटौती का फायदा आम लोगों को देना ही पड़ेगा.

Advertisment

मान लीजिए आपने 20 साल के लिए 25 लाख रुपये का लोन लिया है. तो पहले की दरों के मुताबिक आपकी हर महीने की EMI 22,100 रुपये बनती थी, लेकिन ब्याज दरें घटने के बाद अब EMI के रूप में 21696 रुपये ही चुकाने होंगे. मतलब कि आपको हर महीने 404 रुपये का सीधा फायदा होने जा रहा है.

होम लोन                          25 लाख रुपये

टर्म                                20 साल

ब्याज दर                          8.75%

मौजूदा EMI                      22,100 रुपये/माह

रेपो रेट 0.25% घटने पर ब्‍याज दर     8.50%

दरें घटने के बाद EMI               21696 रुपये/माह

बचत                               404 रुपये/माह

यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की, रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाया

Advertisment

Source : News Nation Bureau

EMI Repo Rate RBI loan
Advertisment
Advertisment