RBI का कड़ा निर्देश, 3 घंटे से ज्यादा ATM में नहीं रहा कैश, तो बैंकों पर लगेगा जुर्माना

सूत्रों के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एटीएम (ATM) में कैश की किल्लत को देखते हुए बैंकों को कड़े निर्देश जारी किए हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
RBI का कड़ा निर्देश, 3 घंटे से ज्यादा ATM में नहीं रहा कैश, तो बैंकों पर लगेगा जुर्माना

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)

Advertisment

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एटीएम (ATM) में कैश की किल्लत को देखते हुए बैंकों को कड़े निर्देश जारी किए हैं. आरबीआई ने सभी बैंकों को इसको लेकर दिशानिर्देश जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक RBI का कहना है कि अगर अब किसी एटीएम में 3 घंटे से ज्यादा कैश नहीं रहेगा तो बैंक पर जुर्माना लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Income Tax Return (ITR): 31 जुलाई तक फाइल कर दें रिटर्न, नहीं तो भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना

नहीं देखने को मिलेगा नो कैश का बोर्ड
अब आप अगली बार जब एटीएम (ATM) पैसा निकालने जाएंगे तो वहां नो कैश का बोर्ड नहीं देखने को मिलेगा. कई बार देखा गया है कि जिस एटीएम में पैसे कम निकाले जाते हैं वहां पैसा खत्म होने के बाद कई दिनों तक या ये कहें कि कई हफ्तों तक पैसा नहीं डाला जाता है. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: बैंक अकाउंट खोलने के लिए जबर्दस्ती नहीं ले सकते आधार, सरकार का बड़ा फैसला

बैंकों को होती है कैश की पूरी जानकारी
बैंकों के पास एटीएम में कितना कैश है उसकी जानकारी के लिए पूरा सिस्टम है. दरअसल, एटीएम में जो सेंसर लगा होता है उसके जरिए बैंकों को रियल टाइम बेसिस पर एटीएम में कितना कैश बचा है, कब तक खाली होने जा रहा है और कितनी रकम डालनी है, इसकी पूरी जानकारी रहती है. रिजर्व बैंक यह चाहता है कि जब बैंकों को एटीएम में कैश के बारे में सारी जानकारी पता है, तो बैंक एटीएम में कैश ना डालने को लेकर बहानेबाजी क्यों कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत

गौरतलब है कि छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों में एटीएम में पैसे की कमी की समस्या सबसे ज्यादा है. ग्राणीण इलाकों से इसको लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसी के आधार पर रिजर्व बैंक ने यह सख्त कदम उठाया है.

HIGHLIGHTS

  • एटीएम में 3 घंटे से ज्यादा कैश नहीं रहेगा तो बैंक पर जुर्माना लगाया जाएगा
  • RBI ने एटीएम में कैश की किल्लत को देखते हुए बैंकों को कड़े निर्देश जारी किए
  • एटीएम में पैसे की कमी की समस्या पर ग्राणीण इलाकों से मिल रही थी शिकायतें
News in Hindi latest-news business news in hindi Reserve Bank Of India RBI headlines ATM withdrawal RBI Directive On ATM Penalty On Empty ATM
Advertisment
Advertisment
Advertisment