देश में अर्थव्यवस्था में आई गिरावट का असर अमीरों पर भी पड़ा है. देश के 100 अमीरों की संपत्ति में 8 प्रतिशत की गिरावट आई हैं. इसके बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अभी भी सबसे अमीर भारतीय हैं. जबकि गौतम अडाणी लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए.
फोर्ब्स इंडिया की ओर से शुक्रवार को अमीर भारतीय की सूची जारी हुई. इसमें 51.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी लगातार 12वें साल सबसे अमीर भारतीय हैं. मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर की सूची में भी छलांग लगाते हुए 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
वहीं, इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के दिग्गज गौतम अडानी ने इस साल 8 नंबर की छलांग लगाई है और वह दूसरे सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं। उनकी कुल संपत्ति 15.7 अरब डॉलर है.
वहीं 15.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ हिंदुजा ब्रदर्स तीसरे स्थान पर हैं.
इसे भी पढ़ें:पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच सकारात्मक माहौल में हुई मुलाकात
जबकि चौथे नंबर पर पलोंजी मिस्त्री हैं. इनके पास कुल संपत्ति 15 अरब डॉलर है. पांचवें स्थान पर 14.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बैंकर उदय कोटक हैं.
फोर्ब्स लिस्ट में अजीज प्रेमजी दूसरे स्थान से खिसकर 17वें स्थान पर चले गए हैं. इसके पीछे वजह अजीज प्रेमजी द्वारा दान की गई संपत्ति है. मार्च में अजीज प्रेमजी ने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा दान कर दिया था.