RIL, अदाणी ग्रुप ने सबसे तेजी से धन सृजित किया: फाइनेंस फर्म

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के एक अध्ययन में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अदाणी ग्रुप की दो कंपनियां (अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी एंटरप्राइजेज) 2017 और 2022 के बीच सबसे बड़ी, सबसे तेज और सबसे लगातार धन सृजक थीं. अध्ययन के अनुसार, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ट्रांसमिशन भी शीर्ष ऑल-राउंड वेल्थ क्रिएटर्स हैं. मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि 2017-22 के दौरान, इंडिया इंक के शीर्ष 100 धन सृजनकर्ताओं ने 92.2 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई, जो अब तक की सबसे अधिक संपत्ति है.

author-image
IANS
New Update
KERALA LOTTERY RESULT 2023

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के एक अध्ययन में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अदाणी ग्रुप की दो कंपनियां (अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी एंटरप्राइजेज) 2017 और 2022 के बीच सबसे बड़ी, सबसे तेज और सबसे लगातार धन सृजक थीं. अध्ययन के अनुसार, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ट्रांसमिशन भी शीर्ष ऑल-राउंड वेल्थ क्रिएटर्स हैं. मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि 2017-22 के दौरान, इंडिया इंक के शीर्ष 100 धन सृजनकर्ताओं ने 92.2 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई, जो अब तक की सबसे अधिक संपत्ति है.

मोतीलाल ओसवाल 27वें वार्षिक वेल्थ क्रिएशन स्टडी 2022 में 2017 और 2022 के बीच शीर्ष 100 संपत्ति बनाने वाली कंपनियों का विश्लेषण किया गया. क्रिएटेड वेल्थ की गणना 2017 और 2022 (मार्च के अंत में) के बीच कंपनियों के मार्केट कैप में बदलाव के रूप में की जाती है, जो कॉरपोरेट इवेंट्स जैसे विलय, डी-मर्जर, पूंजी के नए जारी करने, बायबैक आदि के लिए विधिवत समायोजित होती है.

कंपनी ने कहा कि अध्ययन में सबसे तेज, सबसे बड़े और लगातार धन सृजित करने वालों की पहचान की गई है. लगातार चौथी बार, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2017-22 में सबसे बड़ा धन सृजक बनकर उभरा है, पिछले 16 पंचवर्षीय अध्ययन अवधि में आरआईएल की कुल संख्या 1 से नौ हो गई है. मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि टीसीएस, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक शीर्ष पांच धन सृजित करने वालों में शामिल हैं.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Adani Group Finance firms RIL
Advertisment
Advertisment
Advertisment