भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पिछले वित्तीय वर्ष में अपने 6 सहयोगी बैंकों का विलय कर लिया था। अब SBI ने इस बैंक की सभी ब्रांच का नाम और IFSC कोड बदल दिया है। इसलिए जरूरी है कि ग्राहक सही जानकारी कर लें, नहीं वह ऑनलाइन सहित अन्य कई तरह की बैंकिंग के दौरान परेशानी में पड़ जाएंगे।
इन बैंकों का हुआ था विलय
स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर के अलावा भारतीय महिला बैंक।
कितनी हैं शाखाएं और ग्राहक
इन 6 बैंकों की 1295 ब्रांचें देश भर में थी, जिनका अब SBI में विलय हो चुका है। इन बैंकों के करीब 3.25 करोड़ कस्टमर्स हैं, जिन पर इस बदलाव का प्रभाव पड़ेगा।
और पढ़ें : 50 लाख रुपए तक का बीमा फ्री में पाने का मौका, म्युचुअल फंड कंपनियां लाईं ऑफर
पता करने का प्रॉसेस
अगर आप भी इन सभी एसोसिएट बैंकों के कस्टमर थे, तो आप SBI की वेबसाइट पर जानकार अपनी ब्रांच के नए नाम और पते की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको को SBI की वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। यहां आप एनाउंसमेंट के कॉलम में यह जानकारी मिलेगी।
SBI की लिंक पर जानें के लिए यहां क्लिक करें : ये है पूरी लिस्ट
अगर कोई दिक्कत हो तो इस लिंक पर जाएं : https://www.sbi.co.in/webfiles/uploads/files/RATIONALISED_BRANCHES_WITH_IFSC.pdf
Source : News Nation Bureau