Cash discount on car : हर साल कंपनियां दिसंबर में स्टॉक क्लियर करने के लिए भारी छूट का ऑफर देती हैं. इस बार कार कंपनियों ने ऐसा ही किया है. इन काराें पर एक लाख रुपये से ज्यादा तक की छूट ऑफर की जा रही है. हालांकि इस छूट का फायदा 31 दिसंबर तक कार खरीदने पर ही मिलेगा. वैसे अगर कार खरीदना चाहते हैं तो इस ऑफर का फायदा इस लिए भी उठाना चाहिए कि नए साल से कई कार कंपनियां अपने विभिन्न मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही हैं. आइए जानते हैं किस कार पर मिल रही है कितनी छूट. इन ऑफरों की जानकारी विभिन्न कंपनियों की बेवसाइट से ली गई है.
ह्युंडई ग्रांड आई10 स्पोर्ट्ज
ह्युंडई ग्रांड आई10 स्पोर्ट्ज हैचबैक कार पर 1.07 लाख रुपये से लेकर 1.12 लाख रुपए तक का कैश डिस्काउंट (Cash discount on car) उपलब्ध है. यह कैश डिस्काउंट (Cash discount on car) कार के रंग पर निर्भर करेगा. ह्युंडई ग्रांड आई10 पर ग्राहकों को 75,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट (Cash discount on car) है. इसके अलावा कंपनी एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी का ऑफर भी दे रही है.
और पढ़े : ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्ती
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति अपनी डिजायर पर कैश डिस्काउंट (Cash discount on car) और एक्सचेंज बोनस (Exchange bonus on car) के रूप में छूट दे रही है. कंपनी डिजायर के पेट्रोल वेरिएंट पर 45,100 रुपये का कैश डिस्काउंट (Cash discount on car) और 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस (Exchange bonus on car) है. डीजल वेरिएंट पर 60,100 रुपये का कैश डिस्काउंट (Cash discount on car) और 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस (Exchange bonus on car) मिल रहा है.
और पढ़ें : Year Ender 2018 : रुपये-पैसे से जुड़े बदले ये नियम, जान लें नहीं हो पड़ सकते हैं दिक्कत में
फोर्ड फिगो टाइटेनियम एमटी
फोर्ड फिगो टाइटेनियम एमटी के पेट्रोल वेरिएंट पर इस वक्त 1.01 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट (Cash discount on car) मिल रहा है. अगर कोई फोर्ड की कार एक्सचेंज करता हैं तो उसे 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस (Exchange bonus on car) और मिलेगा. फोर्ड फिगो के ट्रेंड एमटी, टाइटैनियम एमटी पेट्रोल वेरिएंट पर 58,050 रुपये तक का कैश डिस्काउंट (Cash discount on car) दिया जा रहा है.
और पढ़ें : 45 की उम्र में शुरू करें निवेश, बन जाएंगे करोड़पति
होंडा ब्रियो
होंडा ब्रियो हैचबैक खरीदने पर 1 रुपये में 19,000 रुपये का इंश्योरेंस फ्री (Free insurance) दिया जा रहा है. इसके अलावा कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
होंडा जैज
होंडा जैज के VX MT, VX MT डीजल और VX CVT वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर कंपनी दे रही है. इसके अलावा 1 रुपये में फ्री इंश्योरेंस (Free insurance) का ऑफर भी मिल रहा है.
और पढ़ें : Post Office ने दी नेटबैंकिंग की सुविधा, ऐसे करें एक्टिव
निसान माइक्रा
माइक्रा एक्टिव पर 18 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट (Cash discount on car) मिल रहा है. इसके साथ ही इस पर 20,000 रुपये इंश्योरेंस फ्री (Free insurance) में और 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. सरकारी कर्मचारियों के लिए इस कार पर 7,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है.
हुंडई इलाइट आई20 (Hyundai Elite i20)
हुंडई इलाइट आई20 (Hyundai Elite i20) पर ग्राहकों को 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट(Cash discount on car) दिया जा रहा है. इसके अलावा एक्सटेंडेड वारंटी भी कंपनी दे रही है. वहीं कंपनी अपने मॉडल ईओन पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट (Cash discount on car) भी ऑफर दे रही है.
टाटा बोल्ट (TATA Bolt)
टाटा बोल्ट (TATA Bolt) 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट (Cash discount on car) दे रही है. इसके अलावा कंपनी 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस (Exchange bonus on car) भी दे रही है.
और पढ़ें : Alert : 1 जनवरी से आप ATM से नहीं निकाल पाएंगे पैसा, जान लें कारण
डैटसन रेडी गो (Datsun redi GO)
डैटसन रेडी गो (Datsun redi GO) 800 CC मॉडल पर 8,500 रुपये का कैश डिस्काउंट (Cash discount on car) मिल रहा है. इसके अलावा 1 रुपये में फ्री इंश्योरेंस (Free insurance) का ऑफर भी है. साथ ही अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी ले सकते हैं. इसके अलावा 14,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस का ऑफर भी इस समय चल रहा है.
और पढ़ें : ये हैं मिनिमम रिचार्ज प्लान, नहीं कराया तो बंद हो जाएगी इनकमिंग सेवा
रेनो क्विड (Renault KWID)
रेनो क्विड (Renault KWID) पर पहले साल के लिए 10,000 से 20,000 रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस (Free insurance) दिया जा रहा है. इसके अलावा 2,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी लिया जा सकता है.
Source : News Nation Bureau