आप बिजनेस (Business) शुरू करना चाहते हैं लेकिन बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा है. या आपका बिजनेस है और आप उसे बढ़ाना चाहतें हैं या फिर बिजनेस की कुछ जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक लोन नहीं दे रहा है. ऐसी स्थिति में क्या करें. कहां जाएं. आपके पास विकल्प क्या हैं. अगर आप भी इन्हीं सवालों के जवाब तलाश रहे हैं तो हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि लोन लेने के क्या तरीके हैं. आपके पास क्या विकल्प हैं और आप उनका कितना फायदा उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए इन डॉक्युमेंट्स की पड़ती है जरूरत, रखें ध्यान
बिजनेस के लिए पर्सनल लोन कैसे मिलेगा लोन? - How to get a personal loan for business
- बिजनेस के लिए आप पर्सनल लोन ले सकते हैं
- न्यू एज NBFCs से आसानी से मिलता है लोन
- किसी चीज को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है
- अपने क्रेडिट स्कोर, हिस्ट्री के मुताबिक ले सकते हैं लोन
- बिजनेस की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री के मुताबिक भी मिलता है लोन
- पहली बार बिजनेस करने वाले कर सकते हैं आवेदन
- पहले से बिजनेस करने वाले भी कर सकते हैं आवेदन
- बिजनेस शुरू करने या बढ़ाने के लिए मिलता है लोन
यह भी पढ़ें: रिवर्स मॉर्गेज लोन (Reverse Mortgage Loan): बुढ़ापे की ना करें फिक्र, मैं हूं ना
नए बिजनेस के लिए पर्सनल लोन - Personal loan for new business
- स्टार्ट अप्स को बैंक से लोन आसानी से नहीं मिलता
- स्टार्ट अप्स को बैंक सिर्फ आइडिया पर लोन नहीं देते
- बैंक लोन देने से पहले कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड देखते हैं
- बैंक लोन देने से पहले देखते हैं कि आप लोन चुका पाएंगे या नहीं
- बैंक मानते हैं कि स्टार्ट अप्स को लोन देने में ज्यादा जोखिम
- बिजनेस शुरू करने के लिए पर्सनल लोन अच्छा विकल्प
- बैंक से भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं
- न्यू एज NBFCs से भी पर्सनल लोन ले सकते हैं
- बिना ज्यादा कागजी कार्रवाई न्यू एज NBFCs लोन देती हैं
- NBFCs से प्री अप्रूव्ड लोन भी ले सकते हैं
यह भी पढ़ें: होम लोन (Home Loan) की सिरदर्दी को कैसे करें कम, क्या है उसे कम करने का तरीका
कहां से ले सकते हैं लोन? - Where can you take a loan?
- किसी भी बैंक से ले सकते हैं पर्सनल लोन
- माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से भी ले सकते हैं लोन
- NBFCs भी देती हैं बिजनेस के लिए पर्सनल लोन
- न्यू एज डिजिटल बैंकिंग कंपनियां भी देती हैं लोन
यह भी पढ़ें: पर्सनल लोन के लिए इंटरेस्ट रेट कैसे तय होते हैं, आपको जरूर जानना चाहिए
लोन राशि की है अहम भूमिका
- बिजनेस लोन में बड़ी रकम मिलती है
- रकम पूरी न पड़े तो पर्सनल लोन ले सकते हैं
- बिजनेस लोन लेने के लिए कई दस्तावेज देने पड़ते हैं
- टैक्स, सर्विट टैक्स की जानकारी देनी होती है
- बिजनेस मॉडल वगैरह की भी जानकारी देनी पड़ती है
- पर्सनल लोन में इन सब चीजों की जरूरत नहीं
- जरूरत के मुताबिक इस रकम को इस्तेमाल कर सकते हैं
यह भी पढ़ें: PRADHAN MANTRI JEEVAN JYOTI BIMA YOJANA: सिर्फ 330 रुपये में 2 लाख का इंश्योरेंस, कैसे उठाएं फायदा
ब्याज दर, रीपेमेंट के विकल्प - Interest rate, repayment options
- 16-30 फीसदी सालाना की ब्याज दर पर मिलता है लोन
- बिजनेस की मौजूदा स्थिति के मुताबिक मिलता है लोन
- छोटी, लंबी अवधि के लिए मिलता है लोन
- छोटी अवधि के लिए बिजनेस की मौजूदा स्थिति देखी जाती है
- लंबी अवधि के लिए लोन आपकी संपत्ति के मुताबिक मिलता है
- सुविधा के मुताबिक लोन रीपेमेंट का विकल्प
यह भी पढ़ें: खराब क्रेडिट स्कोर से मत हों निराश, ये हैं इसे ठीक करने के टिप्स
HIGHLIGHTS
- बिजनेस के लिए आप पर्सनल लोन ले सकते हैं
- माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से भी ले सकते हैं लोन
- NBFCs भी देती हैं बिजनेस के लिए पर्सनल लोन
Source : Dhirendra Kumar