अगर किसी एक प्राइवेट कंपनी में काम करते-करते आपको पांच साल हो गए और अब आप नौकरी बदलने का मन बना रहे हैं या बदलने वाले हैं तो अपनी ग्रेच्यूटी लेना न भूले जो आपको कंपनी की तरफ से दी जाएगी. कोई भी कर्मचारी जो किसी प्राइवेट कंपनी में 5 सालों स लगातार काम कर रहा है उसे कंपनी कर्मचारी ग्रेच्युटी देती है. ये उसका अधिकार होता है. जिन लोगों को कर्मचारी ग्रेच्युटी के बारे में नहीं पता, उऩेक लिए सबसे पहला ये जानना जरूरी है कि आखिर कर्मचारी ग्रेच्युटी है क्या?
यह भी पढ़ें: ITR: 2 करोड़ लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, ऑनलाइन नहीं हो रहा सत्यापन तो ये है तरीका
क्या है कर्मचारी ग्रेच्युटी?
दरअसल ग्रेच्युटी कर्मचारी के वेतन का एक हिस्सा ही होता है जो उसे पांच साल लगातार नौकरी करने के बाद मिलता है. जब कर्मचारी कंपनी छोड़ता है तो एम्प्लॉयर उसे ग्रेच्युटी दी जाती है.
यह भी पढ़ें: ये टॉप 10 बैंक दे रहे हैं सबसे कम ब्याज पर पर्सनल लोन (Personal Loan), पढ़ें पूरी खबर
कैसे होता है इसका हिसाब?
कर्मचारी को मिलने वाली ग्रेच्यूटी का हिसाब लगाना बेहद आसान है. दरअसल इसके लिए पांच साल की सर्विस के दौरान हर साल के आखिरी महीने के बेसिक पे को 15 से गुणा किया जाता है फिर जो रकम आती है उसे सर्विस के कुल साल से गुणा किया जाता है और फिर जो नंबर निकल के आता है उसे 26 से भाग किया जाता है. 26 से भाग करने के बाद जो राशि आती है वहीं आपकी ग्रेच्युटी होती है.