Advertisment

Ramoji Rao Net Worth: रामोजी राव की क्या है नेटवर्थ? जानें किन स्रोतों से खड़ा किया अरबों का कारोबार

रामोजी ग्रुप के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. ग्रुप के फाउंडर रामोजी राव का आज तड़के 04:50 बजे निधन हो गया. वे 87 साल के थे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
ramoji rao

ramoji rao ( Photo Credit : social media)

Advertisment

रामोजी ग्रुप के लिए शनिवार को बुरी खबर सामने आई. रामोजी ग्रुप के फाउंडर (Founder of Ramoji Group) रामोजी राव (Ramoji Rao) का आज तड़के 04:50 बजे निधन हो गया. वे 87 साल के थे. रामोजी की नेटवर्थ की बात की जाए तो उनका अरबो करोबार था. उन्होंने मीडिया के साथ कई जगहों पर अपना व्यापार फैला रखा था. इसके आलावा उनके आमदनी के कई स्रोत हैं, जिसके कारण आज उनकी संपति अरबों तक पहुंच चुकी है.  एक अनुमान के मुताबिक रामोजी राव की संपत्ति 4.7 अरब डॉलर से भी अधिक है. इसे अगर आप रुपयों में बदलें तो 41,706 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा सामने आता है. उनकी मासिक आय 32000 डॉलर है, ये भारतीय रुपये में करीब 26 लाख रुपये से ज्यादा है. 

जानें रामोजी के आय के स्रोत क्या हैं?

उनकी आमदनी के कई स्रोत रहे है. इसमें रामोजी फिल्म सिटी सबसे बड़ा स्रोत है. इसके अलावा ईटीवी नेटवर्क, ईनाडु अखबार, डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स, फिल्म प्रोडक्शन भी शामिल हैं. आइए सब पर चर्चा करते हैं.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार को पीएम बनाना चाहता था इंडिया गठबंधन, दिया था ऑफर', जेडीयू नेता केसी त्यागी ने किया दावा

1666 एकड़ में फैली रामोजी फिल्म सिटी

हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव रहे हैं. यह फिल्म सिटी 1666 एकड़ में फैली है. यहां पर कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हुई है. बाहुबली की शूटिंग भी यहीं पर हुई है. इसे पयर्टक स्थल भी बनाया गया है. हर रोज दुनिया भर के 1 लाख से अधिक लोग यहां पर आते हैं. हालात ऐसे हैं कि कोई भी टूरिस्ट हैदराबाद जाए और रामोजी फिल्म सिटी न जाए तो उसकी यात्रा पूरी नहीं मानी जाती है. इस फिल्म सिटी से होने वाली कमाई रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को जाती है. इसका टिकट करीब 1350 रुपये प्रति व्यक्ति का है. इन टिकटों पर कई तरह के ऑफर भी मिलते हैं. 

ईटीवी सबसे बड़ा नेटवर्क 

ईटीवी नेटवर्क साउथ में सबसे प्रचलित नेटवर्क है. तेलुगु समाचार और मनोरंजन चैनलों का यह बड़ा समूह है. इसके अध्यक्ष रामोजी राव रहे हैं. इसकी कई शाखाएं हैं जो अलग-अलग भाषा में कार्यक्रम सामने लाती हैं. ईटीवी तेलुगु, ईटीवी प्लस, ईटीवी सिनेमा, ईटीवी आंध्र प्रदेश, ईटीवी तेलंगाना, ईटीवी अभिरुचि, ईटीवी लाइफ जैसे कई क्षेत्रों को ये कवर करते हैं.

ईनाडु एक बड़ा अखबार

रामोजी ने कोई भी अवसर अपने हाथ से जाने नहीं दिया. 10 अगस्त 1974 को विशाखापत्तनम के पास स्थित एक छोटे से गांव नक्कावनिपालेम से इनाडु (Inadu) के नाम से समाचार पत्र प्रकाशन आरंभ हुआ. बाद में इनाडु का नाम बदलकर ईनाडु (Eenadu) किया गया. आज ये लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. ये स्थानीय खबरों को कवर करता है. 

प्रिया आचार और सोमा फ्रूट ड्रिंक 

इसके अलावा रामोजी का व्यापार खाने के सामनों में भी चलता है. उन्होंने ऊषोदय एंटरप्राइजेज के तहत प्रिया आचार और सोमा फ्रूट ड्रिंक जैसे प्रोडक्ट निकाले. प्रिया आचार आज भी इनाडु की तरह आंध प्रदेश के हर घर में प्रचलित है. सोमा फ्रूट ड्रिंक भी पहला ऐसा पेय बना जो पैकेट में बिका. 

Source : News Nation Bureau

Ramoji Rao Ramoji Film City founder Ramoji Rao passes away Film City in Hyderabad telugu film industry ramoji group Ramoji Rao Net Worth
Advertisment
Advertisment
Advertisment