ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance): हम कहीं न कहीं ट्रैवल तो करते ही हैं. कभी ऑफिस के काम से एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता है तो कभी परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए हम दूसरी जगहों पर जाते हैं. जानकारों का कहना है कि यात्रा ऑफिशियल हो या फिर मौज-मस्ती के लिए. आपके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आप इस यात्रा को सुखमय और सुरक्षित बनाएं. यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (insurance) जरूर लेना चाहिए. इस रिपोर्ट में ट्रैवल इंश्योरेंस लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही उसकी हर बारीकी पर भी हम गौर करने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें: Travel Insurance: अगर विदेश यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो कर लें ये जरूरी काम
क्या है ट्रैवल इंश्योरेंस - What is travel insurance
यात्रा बीमा यात्रा के लिए लिया जाने वाला बीमा है. एक खास अवधि के लिए यह बीमा लिया जाता है. ट्रैवल इंश्योरेंस किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए बहुत ही जरूरी है. यात्रा की अवधि बढ़ने पर बीमा की अवधि बढ़ाना संभव है. यात्री ट्रैवल इंश्योरेंस ऑनलाइन (online) भी ले सकते हैं. ऑनलाइन ट्रैवल (Travel) इंश्योरेंस लेने से कम लागत में अधिकतम कवरेज मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: टर्म प्लान क्यों है जरूरी, होल लाइफ प्लान से कैसे है अलग, जानिए पूरा गणित
ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों है जरूरी - Why is travel insurance necessary
ट्रैवल इंश्योरेंस लेने वाले यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल होने, फ्लाइट में देरी होने पर राहत मिलती है. इसके अलावा यात्रा के दौरान अनहोनी होने पर मेडिकल खर्च के लिए भी ट्रैवल इंश्योरेंस बेहद जरूरी है. हालांकि ट्रैवल इंश्योरेंस में पहले से बीमारियों का कवर नहीं मिलता है. यात्रियों को घूमने की प्लानिंग की तरह ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए. खासकर विदेश यात्रा के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस बहुत ही जरूरी है.
यह भी पढ़ें: सावधान! कहीं आपके एजेंट ने इंश्योरेंस की जगह इनवेस्टमेंट प्लान तो नहीं पकड़ा दिया
यात्रा बीमा में क्या कवर होता है, क्या नहीं - what is covered in travel insurance
ट्रैवल इंश्योरेंस में कैशलेस मेडिकल खर्च, निजी दुर्घटना, सामान खोना, सामान पहुंचने में देर होना, पासपोर्ट खोना, तय समय की यात्रा ही कवर होगी. वहीं पहले की बीमारियां, युद्ध का जोखिम और आत्महत्या ट्रैवल इंश्योरेंस में कवर नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस (Insurance) और निवेश में फर्क समझना बेहद जरूरी, जानें पूरा गणित
कैसे खरीदें ट्रैवल इंश्योरेस - how to purchase travel insurance
- ऑनलाइन और ऑफलाइन ले सकते हैं ट्रैवल इंश्योरेंस
- ऑनलाइन इंश्योरेंस लेना बेहद आसान
- ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी
- इंश्योरेंस फॉर्म को सावधानी से भरें
- ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए पेपर वर्क की जरूरत नहीं
- कम प्रीमियम पर कई सुविधाएं मौजूद
- इंश्योरेंस लेने के बाद मेल पर डीटेल मिल जाएगी
- इंश्योरेंस का प्रिंट आउट यात्रा के दौरान साथ में रखें
यह भी पढ़ें: Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस में मैटरनिटी कवर (Maternity Cover) नहीं लिया है तो ले लीजिए, होंगे ये फायदे
कितने तरह के ट्रैवल इंश्योरेंस उपलब्ध - travel insurance options
- सीनियर सिटीजन ट्रैवल इंश्योरेंस
- छात्र ट्रैवेल इंश्योरेंस
- फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस
यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस नहीं लिया है तो ले लीजिए, क्योंकि परेशानी कभी भी आ सकती है
- सिंगल ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवल (Foreign Travel) इंश्योरेंस
- एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस
HIGHLIGHTS
- ऑनलाइन और ऑफलाइन ले सकते हैं ट्रैवल इंश्योरेंस
- फ्लाइट में देरी या कैंसिल होने पर मिलेगा मुआवजा
- एडवेंचर स्पोर्ट्स, फैमिली, सीनियर सिटीजन के लिए इंश्योरेंस
Source : Dhirendra Kumar