RBI Repo Rate: आरबीआई रेपो रेट पर आया अपडेट, जानें आप की EMI पर क्या होगा असर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने अगस्त 2025 की मीटिंग में बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत रेपो रेट को यथावत रखा गया है. आइए जानते हैं इससे आप पर क्या असर होगा.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने अगस्त 2025 की मीटिंग में बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत रेपो रेट को यथावत रखा गया है. आइए जानते हैं इससे आप पर क्या असर होगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
RBI Repo Rate Latest Update


RBI Repo Rate:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने अगस्त 2025 की बैठक में बड़ा फैसला लिया है. दरअसल रक्षा बंधन के त्योहार से पहले आरबीआई की ओर से अपडेट सामने आया है. ये अपडेट रेपो रेट को लेकर है. उम्मीद की जा रही थी कि त्योहार को देखते हुए राहत देने वाला फैसला आ सकता है. हालांकि आरबीआई ने लोगों को ध्यान में रखते हुए कोई कड़ा फैसला नहीं लिया है. कमेटी ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 5.50 फीसदी पर स्थिर रखा है. ऐसे में  इसका सीधा फायदा आम जनता को यह होगा कि लोन की ब्याज दरें यथावत रहेंगी और होम लोन, कार लोन जैसी EMI में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. 

रेपो रेट में बदलाव की उम्मीदें थीं

Advertisment

पिछली तीन बैठकों  फरवरी, अप्रैल और जून 2025 में लगातार रेपो रेट में कटौती की गई थी. फरवरी और अप्रैल में 25-25 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई थी, जबकि जून में 50 बेसिस पॉइंट घटाकर रेपो रेट को 5.50 फीसदी पर लाया गया था.  इस बार भी मार्केट और एक्सपर्ट को उम्मीद थी कि मौद्रिक नीति समिति (MPC) एक और कटौती कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

न्यूट्रल स्टांस बरकरार

RBI ने अपने नीतिगत रूख को 'न्यूट्रल' बनाए रखा है, जिसका अर्थ है कि अगली नीति बैठक में रेपो रेट को बढ़ाया भी जा सकता है और घटाया भी यह सब आने वाले हालातों पर निर्भर करेगा.  RBI का कहना है कि वैश्विक आर्थिक हालात में अस्थिरता बनी हुई है और अभी यह देखना जरूरी है कि पिछली दरों में की गई कटौती का अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ता है. 

MPC के सभी सदस्यों ने जताई सहमति

इस बार की मीटिंग में मौद्रिक नीति कमेटी के सभी 6 सदस्यों ने रेपो रेट को यथावत रखने में अपनी सहमति जताई. सभी मेंबर्स ने इस फैसले के पक्ष में ही मतदान किया. यह स्पष्ट संकेत देता है कि मौजूदा आर्थिक स्थिति को देखते हुए RBI फिलहाल सतर्क दृष्टिकोण अपनाए हुए हैं. 

आप पर इसका क्यो होगा असर

रेपो रेट में स्थिरता का मतलब है कि बैंक अपने कर्ज की ब्याज दरों में तत्काल कोई बदलाव नहीं करेंगे. इसका फायदा उन उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिन्होंने होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन ले रखा है. इनकी EMI फिलहाल स्थिर रहेगी और नई लोन की दरें भी आकर्षक बनी रहेंगी. 

यह भी पढ़ें - Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक, जानें कितनी है देनदारी

home loan emi RBI Latest News RBI news in hindi RBI Repo Rate RBI
Advertisment