Advertisment

एमटीएनएल (MTNL) के 13,500 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन किया

MTNL ने VRS योजना की घोषणा हाल में की थी. इससे पहले भारत संचार निगम लि. (BSNL) की वीआरएस योजना को भी कर्मचारियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
एमटीएनएल (MTNL) के 13,500 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन किया

MTNL के 13,500 कर्मचारियों ने VRS के लिए आवेदन किया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लि. (MTNL) की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) के लिए 13,500 कर्मचारियों ने आवेदन किया है. कंपनी ने वीआरएस योजना की घोषणा हाल में की थी. इससे पहले एक अन्य सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (BSNL) की वीआरएस योजना को भी कर्मचारियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी.

यह भी पढ़ें: 6 महीने में सरकारी बैंकों के साथ 95,700 करोड़ की धोखाधड़ी, वित्त मंत्री ने संसद में दिया बयान

योजना को बंद होने में करीब दो सप्ताह का समय शेष

शुरुआत में एमटीएनएल का अनुमान था कि उसके 13,500 कर्मचारी इस योजना का विकल्प चुनेंगे, लेकिन अब तक 13,532 कर्मचारी वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं. अभी इस योजना को बंद होने में करीब दो सप्ताह का समय बचा है. एमटीएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि वीआरएस के लिए काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. अब तक 13,532 कर्मचारी इसके लिए आवेदन कर चुके हैं. हमारा आंतरिक लक्ष्य 13,500 का था. कुमार ने भरोसा दिलाया कि इस योजना में जितना संभव होगा उतने कर्मचारियों को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सीएसबी बैंक (CSB Bank) इस हफ्ते लाएगा IPO, 410 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

उन्होंने कहा कि वीआरएस के लिए आवेदन की तारीख समाप्त होने से पहले 14,500 से 15,000 कर्मचारी इसके लिए आवेदन करेंगे. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर कंपनी के 16,300 कर्मचारी इसके पात्र हैं. वहीं बीएसएनएल के मामले में अभी तक 77,000 कर्मचारी वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं. एमटीएनएल को पिछले दस में से नौ साल घाटा हुआ है. बीएसएनएल भी 2010 से घाटे में है. दोनों कंपनियों 40,000 करोड़ रुपये का कर्ज है. इसमें से आधा अकेले एमटीएनएल पर है.

Employees BSNL MTNL VRS Voluntary Retirement
Advertisment
Advertisment
Advertisment