Advertisment

5जी स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी, कल होगी 5वें दौर की प्रकिया 

5G Spectrum Auction: बता दें चार दौर की नीलामी प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी. जानकारी हो कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाई जा रही हैं. इनकी कीमत 4.3 लाख करोड़ रुपये है

author-image
Shivani Kotnala
New Update
5G Spectrum Auction

5G Spectrum Auction( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

5G Spectrum Auction: 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी की चार दौरों की प्रक्रिया आज यानि मंगलवार शाम को पूरी हो चुकी है. इसी के साथ कल पांचवे दौर की प्रक्रिया होगी. बता दें 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी. जानकारी हो कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाई जा रही हैं. इनकी कीमत 4.3 लाख करोड़ रुपये है. बोलियां आज सुबह से शुरू हुई थीं और शाम 6 बजे आज का दौर पूरा हुआ है.

टेलीकॉम विभाग को अच्छी कमाई की उम्मीद 
5जी स्पेक्ट्रम  की नीलामी में टेलीकॉम विभाग को करीब 70,000 करोड़ से 1,00,000 करोड़ रुपये की कमाई की बड़ी उम्मीद है. जाहिर देश में 5जी सेवाओं के आने से इंटरनेट स्पीड को और तेज बनाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः सोना- चांदी के भाव में गिरावट जारी, आज फिर कम हुई कीमतें

बता दें 5जी स्पेक्ट्रम  की नीलामी में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया बोलियां लगाएंगी इसी के साथ इस कड़ी में नया नाम गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का भी जुड़ गया है. जानकारों की मानें तो नई 5जी सर्विस मौजूद 4 जी सर्विस के मुकाबले 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड देगी.

ये भी पढ़ेंः राकेश झुनझुनवाला की Akasa Air भरेगी नई उड़ान, बैंगलुरू - मुंबई के बीच इस दिन होगी पहली यात्रा

किसने कितनी राशि करवाई जमा
5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में सबसे ज्यादा राशि 14000 करोड़ रुपये  रिलायंस जियो की ओर से जमा करवाए गए हैं. इसके बाद नीलामी के लिए  अडाणी एंटरप्राइजेज ने 100 करोड़ रुपये की राशि जमा करवाई है. भारतीय एयरटेल ने नीलामी के लिए  5500 करोड़ रुपये खाते में जमा करवाएं हैं तो वोडाफोन- आइडिया ने 2200 करोड़ रुपये की राशि नीलामी के लिए जमा करवाई है.

HIGHLIGHTS

  • सरकार को 70,000 करोड़ से 1,00,000 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद
  • 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में सबसे ज्यादा राशि  रिलायंस जियो की ओर से जमा
5G spectrum auction 5G Spectrum Auction News 5G Spectrum Auction Latest News 5G Spectrum Auction Update
Advertisment
Advertisment