5G Spectrum Auction Latest Update: 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी की नौ दौरों की प्रक्रिया आज यानि बुधवार शाम तक पूरी हो चुकी है. इसी के साथ 10 वें दौर की प्रक्रिया कल यानि बुधवार को फिर शुरू की जाएगी. बता दें 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाई जा रही हैं. इनकी कीमत 4.3 लाख करोड़ रुपये है. बोलियों की शुरुआत बीते मंगलवार से हुई है. कल शाम 6 बजे तक 4 दौरे की प्रक्रिया पूरी हुई जिसके बाद आज बुधवार को पांचवे दौर की प्रक्रिया से शुरू हुई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार को नीलामी प्रक्रिया में अब तक 1.49 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है. जानकारी हो कि सरकार 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से 1,00,000 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद जता रही थी. वहीं अब ये आंकड़ा 1 लाख से ऊपर पहुंच गया है.
कितने लाख करोड़ रुपये की लगी बोली
बता दें आज 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी का दूसरा दिन था. नीलामी की प्रक्रिया आगे जारी रहेगी. इस के साथ ही केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने जानकारी दी है कि दूसरे दिन 9 वें राउंड की समाप्ति के साथ ही सरकार को 1,49,454 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं. जबकि बीते मंगलवार को सरकार को चौथा दौर पूरा होने के बाद 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं.
इस बार पिछली बार के टूटेंगे रिकॉर्ड
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के पहले दिन मिली प्रतिक्रिया पर अपनी खुशी जाहिर की है. बीते दिन की प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा था कि यह सरकार की उम्मीद से भी ज्यादा है. इस साल बीते साल के रिकॉर्ड टूटने की संभावना है. बता दें साल 2015 में स्पेक्ट्रम बिक्री से सरकार को कुल 1.09 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था.
HIGHLIGHTS
- दूसरे दिन 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के नौ राउंड पूरे हो चुके हैं
- आज सरकार को 1,49,454 करोड़ रुपये की मिली बोलियां