एयरटेल ने नए मोबाइल कनेक्शनों के मामले में जियो को पछाड़ा

माह के दौरान नए मोबाइल ग्राहक जोड़ने के मामले में भारती एयरटेल ने एक बार फिर जियो को पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Airtel Jio

प्रतीकात्मक फोटो.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कुल फोन कनेक्शनों की संख्या अक्टूबर में बढ़कर 1.17 अरब पर पहुंच गई. माह के दौरान नए मोबाइल ग्राहक जोड़ने के मामले में भारती एयरटेल ने एक बार फिर जियो को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की मासिक रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में देश में कुल फोन कनेक्शनों में से 98 प्रतिशत मोबाइल कनेक्शन थे. यह लगातार दूसरा महीना है जबकि नए ग्राहक बनाने के मामले में एयरटेल ने जियो को पीछे छोड़ा है. इससे पहले सितंबर में भी एयरटेल ने करीब चार साल बाद नए कनेक्शनों के मामले में जियो को पछाड़ा था.

ट्राई की रिपोर्टके अनुसार सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने अक्टूबर में 36.7 लाख नए ग्राहक जोड़े. इससे उसके मोबाइल कनेक्शनों की संख्या बढ़कर 33.02 करोड़ पर पहुंच गई है. इसके बाद जियो ने 22.2 लाख नए मोबाइल ग्राहक बनाए. उसके कनेक्शनों की संख्या 40.63 करोड़ हो गई है. चार अन्य मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों- वोडाफोन आइडिया लि. (वीआईएल), बीएसएनएल, एमटीएनएल और रिलायंस कम्युनिकेशंस के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में घटी है.

माह के दौरान वीआईएल ने सबसे अधिक 26.5 लाख कनेक्शन गंवाए. कंपनी के मोबाइल कनेक्शनों की संख्या घटकर 29.28 करोड़ रह गई है. बीएसएनएल के कनेक्शनों की संख्या 10,208 घटी, वहीं एमटीएनएल के 7,307 और रिलायंस कम्युनिकेशंस के 1,488 मोबाइल कनेक्शन कम हुए. रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में कुल फोन कनेक्शनों की संख्या बढ़कर 117.18 करोड़ पर पहुंच गई. सितंबर, 2020 में यह 116.86 करोड़ थी. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान देश में कुल मोबाइल कनेक्शनों की संख्या बढ़कर 115.18 करोड़ हो गई, जो सितंबर के अंत तक 114.85 करोड़ थी. अक्टूबर में वायरलाइन या फिक्स्ड लाइन फोन कनेक्शनों की संख्या घटकर 1.99 करोड़ रह गई. सितंबर में यह आंकड़ा दो करोड़ से कुछ अधिक था.

Source : IANS/News Nation Bureau

Mobile Connections मोबाइल कनेक्शन Trai Jio Airtel जियो एयरटेल competition
Advertisment
Advertisment
Advertisment