बीएसएनएल (BSNL) ने रमजान और ईद 2020 स्पेशल रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में 30 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा. इसके साथ ही 90 दिन की वैलिडिटी भी. इस प्लान के लिए आपको 786 रुपए का रिचार्ज करना होगा. इस प्लान में फुल टॉकटाइम यानी 786 रुपए मिलेगा. इसके साथ 30 जीबी डेटा मिलेगा. तीन महीने का वैलिडिटी भी मिलेगा.
बीएसएनएल का रमजान प्लान ऑफर 30 दिनों के लिए उपलब्ध है. BSNL हर साल ईद और रमजान में 786 का प्लान लाता है. यह प्लान आज यानी 23 मई से बाजार में उपलब्ध होगा. बीएसएनएल का नया रिचार्ज प्लान केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश समेत कुछ चुनिंदा सर्किल्स में उपलब्ध होगा. BSNL की वेबसाइट, ऐप या किसी दूसरे थर्ड पार्टी रिचार्ज सर्विस के जरिए ले सकते है. बाजार में अभी दुकान नहीं खुली है इसलिए आप ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:इन रूटों पर अगले दस दिनों में चलेंगी 2600 श्रमिक स्पशेल ट्रेनें, रेलवे ने किए ये 10 बड़े ऐलान
वहीं जियो ने अपने सबसे छोटे प्लान को खत्म कर दिया है. रिलायंस जियो (JIO) ने 98 रुपए वाला प्लान बंद कर दिया है. अब इसका सबसे सस्ता प्लान 129 रुपए का बन गया है. जियो कस्टमर को नंबर जारी रखने के लिए कम से कम 129 रुपए का रिचार्ज कराना होगा. रिलायंस जियो के 129 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसके साथ ही जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. मतलब बिना किसी रुकावट के जियो से जियो जितना चाहे उतना बात कर सकते हैं. वहीं, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं.
Source : News Nation Bureau