Advertisment

Reliance Jio ने इंटरनेट स्‍पीड में सभी को पीछे छोड़ा

अगस्‍त में रिलायंस Jio डाउनलोडिंग स्पीड देने वाली सबसे तेज 4G ऑपरेटर रही.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Reliance Jio ने इंटरनेट स्‍पीड में सभी को पीछे छोड़ा

प्रतीकात्‍मक फोटो

Advertisment

अगस्‍त में रिलायंस Jio डाउनलोडिंग स्पीड देने वाली सबसे तेज 4G ऑपरेटर रही. Jio की अगस्‍त औसत डाउनलोडिंग स्पीड 22.3 Mbps रही, वहीं अपलोडिंग के मामले में 5.9 Mbps के साथ Idea सबसे आगे रही.

Airtel से दोगुनी रही Jio की स्पीड

रिपोर्ट के मुताबिक, Jio की डाउनलोडिंग स्पीड अगस्त में एयरटेल से दोगुनी रिकार्ड की गई. Airtel की स्पीड 10 Mbps रही. डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में जियो और अपलोडिंग स्पीड के मामले में आइडिया पिछले कई महीने से सबसे आगे बनी हुई हैं.

आइडिया 4G नेटवर्क पर डाउनलोडिंग स्पीड जुलाई और अगस्त के बीच 6.2 Mbps रही. वहीं वोडाफोन की स्पीड अगस्त में बढ़कर 6.7 Mbps हो गई, जबकि जुलाई में यह 6.4 Mbps थी. आइडिया और वोडफोन ने अगस्त के अंत में अपने मर्जर का ऐलान किया है.

और पढ़ें : 50 लाख रुपए तक का बीमा फ्री में पाने का मौका, म्‍युचुअल फंड कंपनियां लाईं ऑफर

क्या है अपलोडिंग और डाउनलोडिंग स्पीड

डाउनलोडिंग स्पीड वो होती है, जब कोई यूजर वीडियो और ई-मेल देखता है या फिर इंटरनेट पर ब्राउजिंग करता है. वहीं जब यूजर फोटो, वीडियो आदि शेयर करते हैं या फिर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करता है, उसे अपलोडिंग कहते हैं.

Source : News Nation Bureau

Reliance Jio fastest Airtel idea 4G स्मार्टफोन Vodafone Speed Operator download speed Mbps
Advertisment
Advertisment