Advertisment

महंगे Mobile Phones के लिए हो जाएं तैयार, ये दो कारण हैं जिम्‍मेदार

कमजोर रुपये और उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी से इनपुट लागत बढ़ने के कारण स्मार्टफोन कंपनियां आनेवाले महीनों में भारतीय बाजार में अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी करने को बाध्य होंगी.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
महंगे Mobile Phones के लिए हो जाएं तैयार, ये दो कारण हैं जिम्‍मेदार

smartphone (फाइल फोटो)

Advertisment

कमजोर रुपये और उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी से इनपुट लागत बढ़ने के कारण स्मार्टफोन कंपनियां आनेवाले महीनों में भारतीय बाजार में अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी करने को बाध्य होंगी. कुछ ने तो बढ़ोतरी कर भी दी है. इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

आईडीसी इंडिया के एसोसिएट रिसर्च निदेशक (क्लाइंट डिवाइसेज व आईपीडीएस) नवकेंद्र सिंह ने कहा, "शुल्क में बढ़ोतरी और डॉलर के खिलाफ रुपये की दर में उतार-चढ़ाव से स्मार्टफोन वेंडर्स द्वारा उपकरणों की कीमतें बढ़ाने की संभावना है."
गिरते रुपये और बढ़ती लागत के कारण रियलमी और श्याओमी ने अपने कुछ हैंडसेट की कीमतें पहले ही बढ़ा दी हैं.

और पढ़ें : आसान है Petrol Pump खोलना, आप भी कर सकते हैं लाखों रुपए की कमाई

श्याओमी ने बजट स्मार्टफोन्स रेडमी 6 और रेडमी 6एक के साथ ही मी पावरबैंक 2आई और मी टीवी (32 इंच प्रो और 49 इंच प्रो वेरिएंट) की कीमत बढ़ा दी है.
चीनी स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने दो लोकप्रिय बजट हैंडसेट रियलमी सी1 और रियलमी 2 (3 जीबी वेरिएंट) की कीमत में क्रमश: 1,000 रुपये और 509 रुपये की बढ़ोतरी की है.
इस दौरान, आईडीसी की जारी 'क्वार्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर रिपोर्ट' में बताया गया कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने इस साल की तीसरी तिमाही में भारतीय बाजार में कुल 1.17 करोड़ डिवाइस की बिक्री की और शीर्ष कंपनी रही. इसकी बाजार हिस्सेदारी 27.3 फीसदी रही.

और पढ़े : ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्‍ती

इस साल की तीसरी तिमाही (30 सितंबर को खत्म हुई) में भारतीय बाजार में रिकार्ड 4.26 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई, जो साल-दर-साल आधार पर 9.1 फीसदी की वृद्धि दर है.
आईडीसी के बयान में कहा गया कि भारतीय बाजार में पहली बार ऐसा हुआ है कि स्मार्टफोन की बिक्री फीचर फोन के बराबर हुई है और दोनों की 50-50 फीसदी बिक्री हुई.
आईडीसी इंडिया की एसोसिएट रिसर्च मैनेजर (चैनल रिसर्च) उपासना जोशी के मुताबिक, तीसरी तिमाही में बिक्री में तेजी का मुख्य कारण ऑनलाइन सेल रही. 

Source : News Nation Bureau

smartphone rupee International Data Corporation IDC price of smartphone increase prices of mobile phones
Advertisment
Advertisment