Advertisment

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 94 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा, Vodafone-Idea, Airtel के कस्टमर घटे

मार्च के दौरान वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) के करीब 1.45 करोड़ उपभोक्ता कम हो गए हैं. वहीं एयरटेल (Airtel) के उपभोक्ताओं की संख्या भी 1.51 करोड़ घट गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 94 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा, Vodafone-Idea, Airtel के कस्टमर घटे

मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)

Advertisment

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मार्च के दौरान 94 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समय में रिलायंस जियो के देशभर में करीब 30.7 करोड़ ग्राहक (Customer) हैं.

यह भी पढ़ें: Jio (रिलायंस जियो) ने OnePlus 7 के लिए दिया जबर्दस्त ऑफर, 9,300 रुपये के फायदे

एयरटेल (Airtel), वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) के ग्राहक घटे
मार्च के दौरान एयरटेल (Airtel), वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) के ग्राहकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. मार्च में वोडाफोन आइडिया के करीब 1.45 करोड़ उपभोक्ता कम हो गए हैं. वहीं एयरटेल के उपभोक्ताओं की संख्या भी 1.51 करोड़ घट गई है. मौजूदा समय में Vodafone-Idea के 39.5 करोड़ यूजर्स और Airtel के 32.5 करोड़ उपभोक्ता हैं. Vodafone Idea और Airtel दोनों ही कंपनियों के यूजर्स की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें: Jio (रिलायंस जियो) की इस खास सेवा के लिए जियो सिम की जरूरत नहीं, पढ़ें पूरी खबर

Lok Sabha Election Results 2019 से जुड़ी सबसे विश्वसनीय और तेज जानकारी के लिए जुड़े रहिए News State के साथ- Click Here

देश की Teledensity घटी
TRAI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पहले के मुकाबले भारत का दूरसंचार घनत्व (teledensity) 1.82 फीसदी घट गया है. मार्च 2019 में देश का दूरसंचार घनत्व 90.11 फीसदी दर्ज किया गया है, जो कि पहले के 91.86 फीसदी के मुकाबले कम है. मौजूदा समय में देश में करीब 102 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के इस प्लान में मिल रहा है हाईस्पीड इंटरनेट डेटा, पढ़ें पूरी खबर

एक्टिव यूजर्स के मामले में Bharti Airtel सबसे आगे
एक्टिव यूजर्स के मामले में Bharti Airtel सबसे आगे है. भारत में टेलिकॉम सेक्टर में भारती एयरटेल का मार्केट शेयर 27.99 फीसदी, वोडाफोन आइडिया का मार्केट शेयर 33.98 फीसदी है. वहीं जियो का मार्केट शेयर 26.4 फीसदी है. मौजूदा समय में एयरटेल के 100 फीसदी एक्टिव यूजर्स हैं. वोडाफोन के 93.27 फीसदी और Jio के 84 फीसदी एक्टिव यूजर्स हैं.

यह भी पढ़ें: इस बड़ी Smartphone कंपनी को पछाड़ Feature phone बाजार में आगे निकला JioPhone

General Election Results 2019 से जुड़ी सारी लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए News State के साथ.

HIGHLIGHTS

  • रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मार्च के दौरान 94 लाख नए ग्राहक जोड़े
  • मार्च में वोडाफोन आइडिया के करीब 1.45 करोड़ उपभोक्ता कम हो गए
  • एक्टिव यूजर्स के मामले में Bharti Airtel 100 फीसदी के साथ सबसे आगे
Mukesh Ambani Reliance Industries Lok Sabha Elections 2019 Lok Sabha Elec Reliance Jio Trai Jio Airtel Vodafone Idea telecom regulatory authority of india telecom Market Share loksabha elections result 2019 teledensity Busimess News In Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment