रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े

रिलायंस जियो (Reliance Jio) को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल के ग्राहक घट गए हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े

रिलायंस जियो ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई (TRAI) के अनुसार मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में सितंबर के महीने में कुल मोबाइल ग्राहक 7.54 करोड़ हो गए हैं. अगस्त में इनकी संख्या 7.52 करोड़ थी. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में कुल 1.68 लाख नए मोबाइल ग्राहक जुड़े हैं. सितंबर के महीने में सिर्फ रिलायंस जियो (Reliance Jio) ही ग्राहक जोड़ने में कामयाब रही है. वहीं भारती एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और बीएसएनएल (BSNL) के मोबाइल ग्राहकों में गिरावट आई है. रिलायंस जियो के अगस्त में 2.62 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे जो सितंबर में बढ़कर 2.68 करोड़ हो गए. जियो (Jio) ने सितंबर के महीने में 5.6 लाख ग्राहक जोड़े हैं.

यह भी पढ़ें: छोटी किराना दुकानों के लिए बिजनेस की राह आसान बनाएगी मोदी सरकार

भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के ग्राहक घटे

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में भारती एयरटेल के अगस्त में 1.49 करोड़ सब्सक्राइबर थे जो सितंबर में घटकर 1.48 करोड़ हो गए हैं. वोडाफोन आइडिया के 2.76 करोड़ ग्राहक थे, जो सितंबर में घटकर 2.73 करोड़ हो गए हैं. वहीं बीएसएनएल के 63.8 लाख ग्राहक थे जो सितंबर में घटकर 63.7 लाख हो गए हैं. पूरे भारत में कुल 117.37 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स हैं. अगस्त में इनकी संख्या 117.1 करोड़ थी. सितंबर में एक्टिव मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या 96.08 करोड़ रही.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 21 Nov 2019: सोने-चांदी में आज तेजी की संभावना, जानिए जानकारों की बेहतरीन राय

सितंबर में ग्रामीण इलाकों में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वहीं शहरी इलाकों में ग्राहकों की संख्या घटी है. सितंबर में ग्रामीण इलाकों में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 51.10 करोड़ से बढ़कर 51.72 करोड़ हो गई है. जियो फोन की अधिकतर बिक्री ग्रामीण इलाकों में ही होती है.

यह भी पढ़ें: अरे इस ऑटो रिक्शा ने तो लग्जरी कार को भी फेल कर दिया, चकित कर देने वाली हैं सुविधाएं

भोपाल के पास गंजबासोदा के एक डीलर ने बताया 'कई लोग मनोरंजन, फेसबुक, व्हाट्सएप और वायस असिसटेंट के कारण जियो फोन को पसंद कर रहें हैं. दूसरा ये बहुत किफायती है इस कारण भी लोग इसे खरीद रहे हैं. जियो फोन को अब तक 8 करोड़ से ज्यादा ग्राहक खरीद चुके हैं. अगर हम पूरे भारत की बात करें तो वोडाफोन आइडिया ने 25.7 लाख और भारती एयरटेल ने 23.8 लाख ग्राहक खोए हैं. वहीं रिलायंस जियो ने 69.83 लाख ग्राहक जोड़े हैं.

Reliance Jio Trai Vodafone Idea BSNL Reliance Industries Mukesh Ambani
Advertisment
Advertisment
Advertisment