Advertisment

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने रच दिया इतिहास, 40 करोड़ ग्राहक वाली देश की पहली कंपनी बनी

भारत के मोबाइल बाजार में रिलायंस जियो (Reliance Jio) का हिस्सा 40,08,03,819 ग्राहकों के साथ 35.03 प्रतिशत पर पहुंच गया है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने जुलाई में शुद्ध रूप से 35 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Reliance Jio

रिलायंस जियो (Reliance Jio)( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश में 40 करोड़ ग्राहक का आंकड़ा पार करने वाली देश की पहली दूरसंचार सेवा कंपनी (Telecom Company) बन गयी है. दूर संचार विनियामक ट्राई की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने जुलाई में शुद्ध रूप से 35 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कुल देश में कुल दूरसंचार ग्राहकों की संख्या जुलाई में थोड़ी बढ़ कर 116.4 करोड़ हो गयी है.  जुलाई में यह संख्या 116 करोड़ थी.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी की निवेश मांग बढ़ने की संभावना, जानें आज की ट्रेडिंग टिप्स

जुलाई में मोबाइल फोन कनेक्शन बढ़ कर 114.4 करोड़
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में मोबाइल फोन कनेक्शन बढ़ कर 114.4 करोड़ हो गए हैं. जून में यह संख्या 114 करोड़ थी. इनमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कनेक्शन क्रमश: 61.9 करोड़ और 52.1 करोड़ थे. स्थिर लाइन कनेक्शन की संख्या कई वर्ष बाद जुलाई में हल्की बढ कर 1,98,20,419 हो गयी. इसमें जियो और अन्य निजी कंपनियों का बड़ा योगदान रहा. इस दौरान सरकारी क्षेत्र की भारत संचार निगम लि. और एमटीएनएल तथा रिलायंस कम्यूनिकेशन्स तथा टाटा टेली सविसेज के स्थिर लाइन कनेक्शनों की संख्या में गिरावट का सिलसिला बना रहा.

यह भी पढ़ें: आरबीआई ने छोटे कारोबारियों के लिये सकल कर्ज सीमा बढ़ाकर 7.5 करोड़ रुपये की

रिलायंस जियो का हिस्सा 35.03 फीसदी पर पहुंचा
भारत के मोबाइल बाजार में रिलायंस जियो का हिस्सा 40,08,03,819 ग्राहकों के साथ 35.03 प्रतिशत पर पहुंच गया है. भारती एयरटेल ने जुलाई में 32.6 बीएसएनएल ने 3.88 लाख मोबाइल ग्रहक जोड़े. इसी दौरान वोडाफोन ने 37 लाख से अधिक और एमटीएनएल ने 5,457 लाख मोबाइल ग्रहाक गंवाए. आलोच्य माह में ब्राडबैंड कनेक्शन की संख्या 1.03 प्रतिशत बढ़ कर 70.54 करोड़ हो गयी. जून में यह 69.82 करोड़ थी.

Mukesh Ambani Reliance Industries मुकेश अंबानी Reliance Jio रिलायंस जियो Latest Reliance Jio News Reliance Jio Best Plan Reliance Jio News लेटेस्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज न्यूज लेटेस्ट रिलायंस जियो न्यूज
Advertisment
Advertisment
Advertisment