रिलायंस जियो बनी देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी, जुड़ें 36.9 करोड़ ग्राहक: ट्राई

ग्राहकों की संख्या के लिहाज से रिलायंस जियो नवंबर 2019 में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है. नवंबर में उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या 36.9 करोड़ रही. दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
रिलायंस जियो बनी देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी, जुड़ें 36.9 करोड़ ग्राहक: ट्राई

रिलायंस जियो बनी देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ग्राहकों की संख्या के लिहाज से रिलायंस जियो नवंबर 2019 में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है. नवंबर में उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या 36.9 करोड़ रही. दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. नवंबर में वोडाफोन आइडिया के मोबाइल उपयोक्ताओं की संख्या 33.62 करोड़ और भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 32.73 करोड़ रही.

देश में कुल दूरसंचार ग्राहकों की संख्या नवंबर में 2.4 प्रतिशत घटकर 117.58 करोड़ रही , जो कि अक्टूबर में 120.48 करोड़ थी. मोबाइल ग्राहकों की संख्या भी इस महीने 2.43 प्रतिशत घटकर 115.43 करोड़ रही. अक्टूबर में यह आंकड़ा 118.34 करोड़ था। नवंबर महीने में वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या सबसे ज्यादा 3.6 करोड़ घटी है. इस दौरान , रिलांयस जियो ने 56 लाख नए ग्राहक , भारती एयरटेल ने 16.59 लाख ग्राहक और बीएसएनएल ने 3.41 लाख ग्राहक जोड़े हैं.

इसे भी पढ़ें:Reliance Jio ने भी भारत में शुरू की WiFi कॉलिंग सर्विस, खराब नेटवर्किंग से मिलेगी निजात

वहीं भारती एयरटेल ने वायरलाइन कैटेगिरी में 7,793 नए ग्राहकों को जोड़ा था. अक्टूबर 2019 में कंपनी को 8830 करोड़ ग्राहकों का नुकसान हुआ था. वायरलेस कैटेगिरी में कंपनी ने 16 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा था. वहीं रिलायंस जियों ने नवंबर महीनें में 56 लाख वायरलेस कैटेगिरी में नए ग्राहकों को अपने साथ में जोड़ा था

Source : Bhasha

Trai Jio Airtel Vodfone Idea
Advertisment
Advertisment
Advertisment