देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के लिए बड़ी खुशखबरी है. आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2021 के महीने में रिलायंस जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 17.6 लाख बढ़ी है. वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल के संयुक्त रूप से 14.5 लाख ग्राहक कम हो गए हैं. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने में भारती एयरटेल के कस्टमर्स की संख्या में 4.89 लाख की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में 9.64 लाख की कमी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: सस्ता खाने का तेल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने कसी कमर, लिया ये बड़ा फैसला
ट्राई के मुताबिक अक्टूबर के दौरान रिलायंस जियो के मोबाइल फोन के कस्टमर्स की संख्या में 17.61 लाख की बढ़ोतरी हुई है. जियो के मोबाइल फोन कस्टमर्स की संख्या बढ़कर 42.65 करोड़ हो गई है. बता दें कि सितंबर महीने में 1.90 लाख कस्टमर्स जियो का साथ छोड़कर चले गए थे. ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर के महीने में भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 4.89 लाख घटकर 35.39 करोड़ रह गई है. सितंबर के दौरान एयरटेल ने 2.74 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा था.
अक्टूबर में वोडाफोन आइडिया के कस्टमर्स की संख्या 9.64 लाख कम होकर 26.90 करोड़ रह गई है. सितंबर में भी 10.77 लाख ग्राहकों ने वोडाफोन आइडिया का साथ छोड़ दिया था.
HIGHLIGHTS
- अक्टूबर में भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 4.89 लाख घटी
- अक्टूबर में वोडाफोन आइडिया के कस्टमर्स की संख्या 9.64 लाख घटी