मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहकों की संख्या अप्रैल के दौरान 80 लाख से ज्यादा बढ़ गई है. अप्रैल में जियो के ग्राहक बढ़कर 31.48 करोड़ हो गए हैं. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की ताजा रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Sensex Today: लाल निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 56 प्वाइंट की कमजोरी
BSNL के ग्राहकों की संख्या बढ़ी
TRAI के मुताबिक अप्रैल में BSNL के ग्राहकों की संख्या 2.32 लाख बढ़कर 11.58 करोड़ पर पहुंच गई है. देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की तादाद अप्रैल में मामूली रूप से बढ़कर 118.37 करोड़ हो गई. दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या में यह बढ़ोतरी रिलायंस जियो और सरकारी कंपनी बीएसएनएल के सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ने से हुई है.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ सस्ता, 6 पैसे गिरकर खुला भाव
ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल के अंत तक देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या मामूली बढ़कर 118.37 करोड़ हो गई, जो मार्च के अंत तक 118.35 करोड़ थी. इस दौरान मोबाइल ग्राहकों की संख्या मार्च के 116.18 करोड़ से बढ़कर 116.23 करोड़ पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: अगले साल रिलायंस जियो (Reliance Jio) लाएगा निवेश करने वालों के अच्छे दिन
एयरटेल के ग्राहकों में आई कमी
अप्रैल में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के ग्राहकों की संख्या में 32.8 लाख की कमी दर्ज की गई है. इसी तरह टाटा टेलिसर्विसेज के ग्राहकों की संख्या 29.5 लाख, वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) की 15.8 लाख घट गई है. वहीं अप्रैल के दौरान देश में लैंडलाइन कनेक्शन की संख्या मार्च के 2.17 करोड़ से घटकर 2.14 करोड़ रह गई है.
HIGHLIGHTS
- अप्रैल के दौरान रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहकों की संख्या 80 लाख से ज्यादा बढ़ी
- अप्रैल में BSNL के ग्राहकों की संख्या 2.32 लाख बढ़कर 11.58 करोड़ पर पहुंची: TRAI
- अप्रैल में भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 32.8 लाख की कमी दर्ज की गई