औसत कैमरे वाला है स्मार्टफोन ऑनर 8एक्स

हुआवेई का उप ब्रांड ऑनर भारत के मूल्य केंद्रित भारतीय बाजार का लाभ उठाने के लिए अच्छे फीचर्स और इंटरनल मेमोरी के साथ अपेक्षाकृत कम कीमतों पर के स्मार्टफोन लाने की रणनीति अपना रहा है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Honor Friendship Days Sale: इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, साथ ही ब्लूटूथ और ईयरफोन फ्री

Honor 8X Max

Advertisment

हुआवेई का उप ब्रांड ऑनर भारत के मूल्य केंद्रित भारतीय बाजार का लाभ उठाने के लिए अच्छे फीचर्स और इंटरनल मेमोरी के साथ अपेक्षाकृत कम कीमतों पर के स्मार्टफोन लाने की रणनीति अपना रहा है. ऑनर ने हाल ही में 'ऑनर 8एक्स' 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मेमोरी, छह जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल तथा छह जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के तीन वेरिएंट में लांच किया है जिनकी कीमत क्रमश: 14,999 रुपये, 16,999 रुपये तथा 18,999 रुपये है.

स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा अंक इसके डिजाइन को मिलेंगे. इसके पीछे डुअल टोन वाली अत्यधिक चमकदार डिजाइन दी गई है, जो प्रीमियम अनुभव कराता है. कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन के पीछे इतना चमकदार बनाने के लिए उसने कांच की कई परतों को उपयोग किया है.

और पढ़ें : सरकार खोल रही 65 हजार Petrol Pump, ऐसे करें 24 दिसंबर तक अप्‍लाई

रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर उपयुक्त स्थान पर है. यहां से आप स्मार्टफोन को जल्दी से अनलॉक कर सकेंगे.
डिवाइस में 6.5 इंच की एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो काफी शार्प है और इस पर सूरज की रोशनी में भी आराम से काम किया जा सकता है.
विशेषताओं की बात करें तो 'ऑनर 8एक्स' में कंपनी की अपनी मध्यम कीमत की 'किरिन 710' चिप दी गई है जिससे ज्यादातर समय लैग-फ्री काम किया जा सकता है.
'ऑनर 8एक्स' में 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसकी सहायता से आप लगभग दिन भर सोशल मीडिया एप, वीडियो और ऑडियो संगीत सुन सकते हैं.
'ऑनर 8एक्स' की तस्वीर लेने की क्षमताएं हालांकि मिश्रित हैं. ऑटोफोकस के साथ 20 मेगापिक्सेल और दो मेगापिक्सेल के डुअल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से लैस रियर कैमरा ने क्षमताओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है. प्रकाश में ली गईं तस्वीरें अच्छी हैं लेकिन कई तस्वीरें बहुत बेकार थी.

Source : IANS

Huawei Honor Honor 8X Max Honor 8X
Advertisment
Advertisment
Advertisment