Airtel-Vodafone और Idea का बड़ा ऐलान, 1 दिसंबर से महंगे होंगे टैरिफ प्लान

दूरसंचार संकट का असर अब आम उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला है. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल (Airtel), वोडाफोन (Vodafone) और Idea ने 1 दिसंबर से अपने टैरिफ में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.

author-image
nitu pandey
New Update
Airtel, Vodafone-Idea

Airtel-Vodafone और Idea का बड़ा ऐलान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दूरसंचार संकट का असर अब आम उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला है. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल (Airtel) व वोडाफोन (Vodafone) ने 1 दिसंबर से अपने टैरिफ में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. कंपनियों के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के लंबित बेहद भारी भरकम बकाए के बाद यह फैसला सामने आया है. हालांकि, दोनों कंपनियों ने अभी यह नहीं बताया है कि आम लोगों की जेब पर उनके फैसले का कितना असर पड़ने जा रहा है.

भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा, 'दूरसंचार क्षेत्र में तेजी से बदलती प्रौद्योगिकी के साथ अत्यधिक पूंजी के निवेश की लगातार जरूरत है. इसलिए, यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि उद्योग डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए हमेशा व्यावहारिक रहे.'

इसे  भी पढ़ें:5G के बाद दूरसंचार का अन्य क्षेत्रों के साथ जुड़ाव मजबूत होगा, दूरसंचार सचिव का बयान

इसमें कहा गया, 'तदनुसार, एयरटेल दिसंबर से कीमतों में उचित वृद्धि करेगी.'

वोडाफोन ने दूरसंचार क्षेत्र में वित्तीय संकट का उल्लेख किया और कहा कि इसे सभी हितधारकों ने स्वीकार किया है और कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की एक उच्चस्तरीय कमेटी उचित राहत पहुंचाने पर विचार कर रही है.

और पढ़ें:अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, जानें क्यों

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहा है कि वह 'उपयुक्त रूप से' टैरिफ में बढ़ोतरी करेगी जो 1 दिसंबर से प्रभावी होगा.

Airtel idea Vodafone Deal traiff hike
Advertisment
Advertisment
Advertisment