वोडाफोन (Vodafone) ने हाल के दिनों में यूजर्स के लिए काफी सस्ते रिचार्ज के विकल्प पेश किए हैं. मौजूदा समय में वोडाफोन के पोर्टफोलियो में काफी आकर्षक प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं. इसके अलावा कंपनी समय-समय पर यूजर्स को अतिरिक्त बेनिफिट्स भी देती रहती है. कंपनी 199 रुपये के प्लान में चुनिंदा सर्किल में सीमित समय के लिए रोजाना 3GB डेटा ऑफर कर रही है. सामान्तया इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ये कंपनी दे रही है फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सबसे ज्यादा 9 फीसदी ब्याज, देखें पूरी लिस्ट
569 रुपये के प्लान में रोजाना 3GB डेटा
एयरटेल (Airtel) के 558 रुपये के प्रीपेड प्लान की तर्ज पर वोडाफोन का 569 रुपये का प्लान है. इस प्लान के तहत रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS ऑफर किया जा रहा है. एयरटेल की इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. 509 रुपये, 479 रुपये, 458 रुपये, 399 रुपये, 349 रुपये, 255 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान के जैसे ही वोडाफोन का 569 रुपये का प्लान अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान है. इस प्लान में भी रोजाना 3GB डेटा मिल रहा है. कंपनी के इस प्लान में पूरी वैलिडिटी की अवधि में 252GB डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 84 दिन की वैलिडिटी है. इसमें रोजाना 100SMS भी दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत से बेरुखी पड़ रही भारी, पाकिस्तान में दवाइयों के बाद अब इस चीज का पड़ गया अकाल
वोडाफोन के इस प्लान में कॉलिंग को लेकर किसी भी तरह की लिमिट नहीं है. बता दें कि पहले वोडाफोन द्वारा कॉलिंग के लिए रोजाना 250 मिनट और प्रति हफ्ते 1 हजार मिनट की बाध्यता थी. कंपनी ने बाद में इस प्लान में संशोधन कर दिया था. 569 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को वोडाफोन प्ले ऐप का मुफ्त एक्सेस भी मिल रहा है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते हैं.