Merry Christmas 2022: दिनांक 25 दिसंबर 2022 दिन रविवार यानी की आज क्रिसमस का त्योहार बड़े ही जोरों शोरों के साथ मनाया जा रहा है. आज ही के दिन प्रभु ईसा मसीह जन्म लिए थे. उन्हीं के जन्मदिन के तौर पर क्रिसमस मनाई जाती है. क्रिसमस का त्योहार सुख,शांति और समृद्धि का संदेश लेकर आता है. इस दिन ईसा मसीह ने लोगों को अहिंसा, प्रेम और दुसरों की मदद करने का संदेश दिया था. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में ईसा मसीह के द्वारा दिए गए उन उपदेशों के बारे में बताएंगे, जिससे आपको हमेशा जीवन में सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़ें-Merry Christmas 2022 : क्रिसमस के मौके पर बच्चों को दे ये शानदार उपहार, यहां है आइडियाज
ईसा मसीह द्वारा दिए गए ये खास उपदेश
1.सबसे प्रेम करें
ईसा मसीह ने लोगों को आपसी प्रेम की भावना को बढ़ावा देने का काम किया था. जिस तरह से आप प्रभु से प्रेम करते हैं, ठीक उसी तरह आप लोगों से भी प्रेम करें. तभी लोग आपसे प्रेम करेंगे.
2.सबकी प्रशंसा करना सीखो
प्रभु ईसा मसीह ने कहा है कि हमें सबके काम की प्रशंसा करनी चाहिए. कोई भी छोटा या फिर बड़ा नहीं होता है. हमें हमेशा लोगों का उत्साह बढ़ाते रहना चाहिए.
3. दुसरों की मदद करें
हमें दूसरों की सदैव मदद करनी चाहिए. तभी ईश्वर भी हमारी मदद करते हैं. दूसरों की मदद हमेशा निस्वार्थ भाव से करनी चाहिए.
4.जिंदगी को हमेशा बनाएं सकारात्मक
प्रभु ईसा मसीह के द्वारा दिए गए उपदेश हमें बताता है कि हमें अपने जीवन को हमेशा सकारात्मक बनाना चाहिए. लोग कितना भी आपको दुख,दर्द क्यों ने देंदे. लेकिन आपको हमेशा अपने जीवन को सकारात्मक बनाकर रखनी चाहिए.
5.माता- पिता की हमेशा करें सेवा
हमें अपने माता- पिता की हमेशा सेवा करनी चाहिए. उनका आदर करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान हमेशा आपके दीर्घायु का आशीर्वाद देता है.
6.दुश्मन से भी प्रेम करना चाहिए
हमें दुश्मनों से भी प्रेम की भावना रखनी चाहिए. ऐसा करने से हमारा दिल शुद्ध रहता है और परमात्मा का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
7. हिंसा नहीं करनी चाहिए
ईसा मसीह का पाठ अहिंसा का पाठ पढ़ाता है. अहिंसा व्यक्ति का सबसे बड़ा धर्म होता है. इसका हमेशा पालन करना चाहिए.
8.सबके अंदर परमात्मा का वास होता है
अगर आप परमात्मा को खुश रखना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने आप को खुश रखें. क्योंकि आपके अंदर ही परमात्मा वास करते हैं.
9.दान करना चाहिए
कहते हैं, आप जरूरतमंदों को जितना दान करते हैं, आपको उसका दोगुना फल मिलता है. दान करने से दुआएं मिलती है और दुआओं में सबसे बड़ी ताकत होती है.
10.कभी चोरी,लालच नहीं करनी चाहिए
चोरी और लालच हमारे जीवन का सबसे बड़ा शत्रु माना जाता है. गलत आदतों से हमेशा बचकर रहना चाहिए.