Advertisment

Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शमी-अक्षर बाहर, 3 युवा खिलाड़ियों को मौका

Team India squad for Border Gavaskar Trophy announced: 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Team India squad for Border Gavaskar Trophy

Team India squad for Border Gavaskar Trophy (Image- Social Media)

Advertisment

Team India squad for Border Gavaskar Trophy announced: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया स्कवॉड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर अक्षर पटेल और स्पिनर कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली है. जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान के रुप में बरकरार रखा गया है.

इन युवा खिलाड़ियों को मौका

5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरन,  हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है. अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं जिसका फायदा उन्हें मिला है और उन्हें तीसरे ओपनर के रुप में टीम में शामिल किया गया है. वहीं बांग्लादेश सीरीज के दौरान यादगार प्रदर्शन करने वाले नीतीश रेड्डी को भी मौका दिया गया है वहीं प्रसिद्ध कृष्णा की लंबे समय बाद वापसी हुई है. 

केएल राहुल जगह बचाने में कामयाब

केएल राहुल को न्यूजीलैंड के  खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया है. इस फैसले के बाद उनके ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भी बाहर होने की चर्चा थी लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें टीम में बरकरार रखा है. ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत के रुप में 2 विकेटकीपर टीम में चुने गए हैं.

कप्तान  रोहित शर्मा के अलावा , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान टीम का हिस्सा हैं. सरफराज खान  का टीम इंडिया के साथ ये पहला विदेशी दौरा होगा. ऑलराउंडर के रुप में अनुभवी रवींद्र जडेजा और युवा वाशिंगटन सुंदर को मौका  मिला है.

इन गेंदबाजों को मौका

इस टेस्ट सीरीज में पूर्ण स्पिनर के रुप में आर अश्विन हैं जिन्हें जडेजा और सुंदर का साथ मिलेगा. वहीं तेज  गेंदबाज के रुप में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध , हर्षित राणा हैं. 
 

शेड्यूल

  • पहला टेस्ट 22 से 26 नवंबर 2024
  • दूसरा टेस्ट 6 से 10 दिसंबर 2024
  • तीसरा टेस्ट 14 से 18 दिसंबर 2024
  • चौथा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर 2024 
  • पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी 2025

ये भी पढे़ं-  Praveen Kumar: पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की क्रिकेट में वापसी, बोर्ड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें-  Team India T20 squad: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, मयंक यादव बाहर, 3 युवा खिलाड़ियों को मौका

ये भी पढ़ें-  IND A vs AFG A: भारतीय टीम ने कटाई नाक, अफगानिस्तान से एशिया कप के सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार

cricket news in hindi ind-vs-aus axar patel mohammed shami Team India squad for Border Gavaskar Trophy announced
Advertisment
Advertisment
Advertisment