IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा क्रिकेट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था. कीवी टीम ने इस फैसले को सही साबित किया और मजबूत शुरुआत की. लेकिन लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी से भारत की मैच में वापसी कराई.
3 ओवर में 3 विकेट
मैच में एक समय न्यूजीलैंड 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना चुका था और बड़े स्कोर की तरफ मजबूती से आगे बढ़ रहा था. लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने लगातार 3 ओवर में 3 विकेट लेते हुए कीवी टीम की कमर तोड़ दी और भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई. सुंदर ने पहले रचिन रवींद्र, फिर टॉम ब्लंडेल और फिर डेरिल मिचेल को आउट कर कीवी टीम को तगड़ा झटका दिया. इस प्रदर्शन से सुंदर ने अपनी वापसी को भी सही साबित कर दिया. इसके बाद सुंदर ने ग्लेन फिलिप्स को भी आउट किया. इसके बाद इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने टिम साउदी को अपना शिकार बनाया. इस तरह सुंदर ने 5 विकेट हॉल लिया.
अश्विन ने भी लिए 3 विकेट
सुंदर से पहले न्यूजीलैंड के शुरुआती 3 विकेट आर अश्विन ने लिए थे. खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड 73.4 ओवर में 236 पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. कीवी टीम के लिए डेवन कॉन्वे ने 76 और रचिन रवींद्र ने 65 रन की पारी खेली है.
3 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया
भारतीय टीम इस मैच में 3 बड़े बदलाव के साथ उतरी है. केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को बाहर कर दिया गया है. केएल राहुल बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य और 12 का स्कोर बना सके थे तो मोहम्मद सिराज को पहली पारी में सिर्फ 2 विकेट मिले थे. दूसरी पारी में वे टीम को सफलता दिलाने में असफल रहे थे. वहीं कुलदीप यादव भी पहली पारी में ही 3 विकेट ले सके थे. दूसरी पारी में उन्हें भी विकेट नहीं मिल सका था. शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें- Video: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का डांस देख चौक जाएंगे आप, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया लगाई आग
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 18 करोड़ के खिलाड़ी को मेगा नीलामी में होगा तगड़ा नुकसान, शेयर की तरह गिरेगी कीमत
ये भी पढ़ें- BAN vs SA: स्पिन पिच पर कगिसो रबाडा की पेस का आतंक, साउथ अफ्रीका से पहले टेस्ट में बुरी तरह हारी बांग्लादेश