Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और उन्हें टीम से ड्रॉप करने की मांग शुरु हो गई है. दरअसल, अभिषेक सिर्फ इन 2 मैचों में नहीं बल्कि पिछले 7 मैच से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. उनका जल्द आउट होना टीम पर दबाव ला रहा है और वे टीम के लिए एक बोझ बनते जा रहे हैं. इसलिए अब उन्हें टीम से ड्रॉप कर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका देने की चर्चा शुरु हो गई है.
7 मैच में बनाए सिर्फ 70 रन
अभिषेक शर्मा का फॉर्म कितना खराब है इसका अंदाजा उनके पिछले 7 मैचों के आंकड़े को देखकर लगाया जा सकता है. शर्मा पिछले 7 मैच में महज 70 रन बना सके हैं. उनका टॉप स्कोर 16 रहा है. इसमें 2 मैच जिंबाब्वे, 3 मैच बांग्लादेश और 2 मैच साउथ अफ्रीका खिलाफ शामिल हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी 20 मैचों की सीरीज में उन्होंने शुरुआती 2 मैचों में 7 और 4 रन बनाए हैं.
शतक से चर्चा में आए
अभिषेक शर्मा ने इसी साल शुभमन गिल की कप्तानी में जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. पहले मैच में वे शून्य पर आउट हुए थे लेकिन दूसरे मैच में शतक लगाते हुए उन्होंने चर्चा बटोरी थी. लेकिन उस शतक के बाद पिछले 7 मैच में वे कभी 20 रन की पारी भी नहीं खेल सके हैं.
IPL ने दिलाई पहचान
अभिषेक शर्मा को युवराज सिंह का शिष्य माना जाता है. अभिषेक लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन आईपीएल 2024 में ट्रेविस हेड के साथ एसआरएच के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने जबरदस्त सफलता हासिल की और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी फैन बेस बनाया. उसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया था लेकिन एक शतक को छोड़ दे तो वे आईपीएल वाली सफलता इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं दोहरा सके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग ? MI इन 3 धाकड़ विदेशी बल्लेबाजों पर लगा सकती है बड़ा दाव
ये भी पढ़ें- भारतीय खिलाड़ी ने मचाया तहलका, ठोक दिए रिकॉर्ड 428 रन, लगाए 46 चौके और 12 छक्के
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जोस बटलर, फिल साल्ट सहित इंग्लैंड के इन 5 क्रिकेटर्स का मेगा ऑक्शन में बजेगा डंका