AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने शारजाहं में खेले गए तीसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. अफगानिस्तान ने पहली बार वनडे सीरीज में बांग्लादेश को हराया है. तीसरा वनडे जीतने के लिए अफगानिस्तान को 245 रन की जरुरत थी. अफगान टीम ने 48.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया. बता दें कि सीरीज का पहला मैच अफगान टीम ने जबकि दूसरा बांग्लादेश ने जीता था. इस तरह तीसरा मैच निर्णायक था. इस मैच में जीत में ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजाई ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.
अजमतुल्लाह ओमरजाई का यादगार प्रदर्शन
अफगानिस्तान की इस ऐतिहासिक सीरीज जीत में 24 साल के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजाई की अहम भूमिका रही. गेंदबाजी में 4 विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के दौरान 77 गेंद पर 5 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 70 रन की नाबाद पारी खेली.
गुरबाज ने जड़ा शतक
अफगानिस्तान की जीत में सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी बड़ी और यादगार भूमिका निभाई. गुरबाज ने शानदार 101 रन की पारी खेली. 120 गेंदों की इस पारी में गुरबाज ने 7 छक्के और 5 चौके लगाए. इसके अलावा मोहम्मद नबी ने भी 27 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाए.
शतक से चूके महमदुल्लाह
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था और 50 ओवर में 8 विकेट पर 244 रन बनाए. सीनियर खिलाड़ी महमदुल्लाह शतक से चूक गए. वे 98 गेंद पर 3 छक्के और 7 चौके की मदद से 98 रन बनाकर रन आउट हो गए. वहीं इस मैच में कप्तानी कर रहे मेहदी हसन मिराज ने 119 गेंद में 66 रन की पारी खेली.
अफगानिस्तान की शानदार गेंदबाजी
अफगानिस्तान की तरफ से ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजाई ने शानदार गेंदबाजी की. 24 साल के इस खिलाड़ी ने 7 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए. नबी ने 10 ओवर में 37 रन देकर 1 और राशिद खान ने 10 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy में भारत के लिए बेहद अहम होंगे ये 3 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में है बेहतरीन रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल ने LSG पर उगला जहर, बताई टीम का साथ छोड़ने की असली वजह
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान करेगा पाकिस्तान, भारतीय टीम नहीं गई तो पीसीबी उठा सकती है ये बड़ा कदम