Advertisment

Pakistan Cricket: जय शाह के ICC चेयरमैन बनने से पाकिस्तान की लगी लॉट्री, बड़ी जिम्मेदारी संभालेगा PCB

Jay Shah: बीसीसीआई सचिव जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे. लेकिन, इस बीच कुछ ऐसी खबरें आ रही हैं, जो पाकिस्तान के लिहाज से काफी अच्छी हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
JAY SHAH

Jay Shah

Advertisment

Jay Shah To Be Replaced By Pakistan Cricket Board Chief At ACC report: बीसीसीआई सचिव जय शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया है. जय शाह के ICC चेयरमैन बनने से BCCI सचिव पद खाली होने के साथ-साथ एशियाई क्रिकेट परिषद यानि ACC प्रमुख पद भी खाली हो रहा है. खबर सामने आ रही है कि इधर जय शाह ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे, उधर पाकिस्तान की लॉट्री लगेगी. आइए आपको बताते हैं कैसे...

PC की लगी लॉट्रीB

जय शाह के आईसीसी चेयरमैन चुने जाने के बाद अब ACC प्रमुख की तलाश शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो एशियाई क्रिकेट काउंसिल प्रमुख बनने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. जी हां, दावा किया जा रहा है कि जय शाह के बाद ये जिम्मेदारी नकवी को सौंपी जा सकती है. सूत्रों ने बताया है कि, ''जब इस साल के अंत में ACC की मीटिंग होगी, तब यह पुष्टि हो जाएगी कि नकवी 2 साल के कार्यकाल के लिए अगले अध्यक्ष होंगे. जब जय शाह पद छोड़ देंगे, तो PCB प्रमुख कार्यभार संभालेंगे.''

आपको बता दें, आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है. इसके बाद जय शाह यह पद संभालेंगे. वहीं, शाह 1 दिसंबर से कार्यभार संभालेंगे.

जय शाह बने ICC के नए चेयरमैन

जय शाह को निर्विरोध आईसीसी का चेयरमैन चुना गया है. अगर आईसीसी के नियमों को देखें तो चेयरमैन के चुनाव में 16 डायरेक्टर वोट करते हैं. ऐसे में 9 वोट मिलना जरूरी होता है यानी चेयरमैन पद के लिए दो-तिहाई बहुमत का होना जरूरी होता है, लेकिन जय शाह को 15 वोट मिले, जो वाकई कमाल की बात रही. 

जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले 5वें भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले 4 भारतीय ICC के चेयरमैन रह चुके हैं. आइए आपको चारों के नाम और कार्यकाल के बारे में बताते हैं:-

जगमोहन डालमिया (1997 से 2000)

शरद पवार (2010 से 2012)

एन श्रीनिवासन (2014-15)

शशांक मनोहर (2015-2020).

ये भी पढ़ें: Richest Cricketers of Pakistan: कौन है पाकिस्तान का सबसे अमीर क्रिकेटर? नाम जानकर होगी हैरानी

ये भी पढ़ें: Richest Cricketers of Pakistan: कौन है पाकिस्तान का सबसे अमीर क्रिकेटर? नाम जानकर होगी हैरानी

ये भी पढ़ें: Yograj Singh: 'दुनिया थूकेगी तुझपर...', योगराज सिंह ने धोनी और कपिल देव पर लगाए गंभीर आरोप

sports news in hindi cricket news in hindi Pakistan Cricket Board
Advertisment
Advertisment
Advertisment