Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है. इसके पहले इंडिया ए के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया के सारे बड़े बल्लेबाज जिसमें विराट, गिल और राहुल शामिल हैं, फ्लॉप रहे हैं. यह भारत के लिए चिंताजनक है. इसी बीच सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को लेकर बड़ी खबर आई है.
रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी
अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में अपनी कप्तानी में मुंबई को रणजी ट्रॉफी का चैंपियन बनाया था. अब उनके इस प्रदर्शन का इनाम भी उन्हें मिल गया है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अजिंक्य रहाणे को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की कप्तानी सौंपी है. रहाणे के लिए आईपीएल 2025 से पहले ये बड़ा अवसर है. मुश्ताक अली ट्रॉफी 23 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच खेली जाएगी. अगर रहाणे का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अच्छा रहता है तो आईपीएल नीलामी में अगर वे अनसोल्ड भी जाते हैं तो बाद में उनके लिए किसी खिलाड़ी की इंजरी की स्थिति में अवसर रहेगा.
टी 20 फॉर्मेट में कैसा है करियर
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी 20 फॉर्मेट में खेली जाती है. रहाणे का टी 20 में प्रभावी प्रदर्शन रहा है. भारतीय टीम के लिए 20 टी 20 में 375 रन, वहीं 185 आईपीएल मैचो में 2 शतक और 30 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 4642 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं मिला मौका
अजिंक्य रहाणे के मौजूदा समय में टेस्ट फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. विदेशी पिचों पर उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. ऑस्ट्रेलिया में भी उनका बतौर बल्लेबाज और कप्तान शानदार रिकॉर्ड है. अपनी कप्तानी में रहाणे ने ही भारत को ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दिलाई थी. इसके बावजूद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2023-24 के लिए रहाणे को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है.
रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद से ही टीम से बाहर हैं. ऑस्ट्रेलिया में 12 टेस्ट में 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 884 रन बनाने वाले रहाणे ने कुल 85 टेस्ट में 12 शतक और 26 अर्धशतक की मदद से 5077 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 188 है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले मोहम्मद शमी की धमाकेदार वापसी, बल्ले से खेली तूफानी पारी
ये भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह बना सकते हैं ये कीर्तिमान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: चैंपियन बनने के बाद किसके पास रहती है आईपीएल ट्रॉफी? सच्चाई जान हैरान रह जाएंगे आप