IPL 2025 Captains List: आईपीएल 2025 में किस टीम का कप्तान कौन होगा? जहां, कुछ टीमें नए कैप्टंस के साथ नजर आएंगी, तो वहीं कुछ टीमों के कप्तान वहीं होंगे, जो पिछले सीजन थे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि अपकमिंग सीजन में कौन सी टीम की कमान कौन सा खिलाड़ी संभालने वाला है.
IPL 2025 में कौन सी टीम संभालेगी किस टीम की कप्तानी
पंजाब किंग्स- आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये में श्रेयस अय्यर को खरीदा है और तभी से तय माना जा रहा है कि अय्यर अपकमिंग सीजन में टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स- दिल्ली कैपिटल्स भी उन टीमों में से एक है, जो अपकमिंग सीजन में नए कप्तान के साथ नजर आने वाली है. नीलामी से दिल्ली ने केएल राहुल को खरीदकर अपने साथ जोड़ा और अब उन्हें कप्तान बनाने की तैयारी में है. भले ही फ्रेंचाइजी ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन 14 करोड़ में उनका खरीदा जाना उनके कप्तान बनने की ओर इशारा कर रहा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स- LSG ने नीलामी में रिकॉर्डतोड़ बोली लगाकर 27 करोड़ रुपये में ऋषभ पंत को खरीदा, जिसके बाद तय है कि पंत अपकमिंग सीजन में लखनऊ के कप्तान होंगे.
मुंबई इंडियंस - आईपीएल 2025 रिटेंशन के बाद मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि अपकमिंग सीजन में भी हार्दिक पांड्या ही उनके कप्तान होंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु- RCB का कप्तान कौन होगा? ये सवाल हर किसी के मन में है. नीलामी में बेंगलुरु ने किसी भी कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर को नहीं खरीदा. ऐसे में माना जा रहा है कि विराट कोहली एक बार फिर कैप्टंसी संभाल सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स- CSK ने पिछले ही सीजन ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया था और आईपीएल 2025 के लिए उन्हें रिटेन भी किया है. ऐसे में तय है कि गायकवाड़ ही चेन्नई की कप्तानी करेंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद- SRH को आईपीएल 2024 में फाइनल तक ले जाने वाले कप्तान पैट कमिंस IPL 2025 में भी इस टीम की कप्तानी करेंगे, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन कर अपने पास बरकरार रखा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स- कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए 23.75 करोड़ रुपये खर्च करके सभी को हैरान कर दिया. लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें, तो फ्रेंचाइजी रिंकू सिंह को कप्तान बनाने के लिए काफी उत्साहित है.
गुजरात टायटंस- गुजरात टायटंस उन टीमों में से है, जिसका IPL 2025 के लिए कप्तान तय है. गुजरात ने पिछले सीजन हार्दिक पांड्या के जाने के बाद शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी थी. तो वह एक बार फिर गिल इस भूमिका में दिख सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स- IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने कप्तान संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है और वह अपकमिंग सीजन में टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टायटंस को चैंपियन बनाएगा उसका ये 2 करोड़ वाला खिलाड़ी, सरप्राइज पैकेज होगा साबित