Arshdeep Singh: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीसरा टी 20 मैच खेला गया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. साउथ अफ्रीका 7 विकेट पर 208 रन ही बना सकी और 11 रन से मैच हार गई. इस मैच में भारत के अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
T20I में भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज बने अर्शदीप
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस मैच में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके. इन 3 विकेटों के साथ अर्शदीप के अंतरराष्ट्रीय टी 20 विकेटों की संख्या 92 हो गई है और वे इस फॉर्मेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप ने अपने 59 वें मिनट में ये कारनामा किया.
इस दिग्गज गेंदबाज को पछाड़ा
अर्शदीप ने भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ते हुए टी 20 में सबसे सफल तेज गेंदबाज होने की उपलब्धि हासिल की है. वो भी 28 मैच कम खेलकर. भुवी के पास लंबे समय से ये उपलब्धि थी. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 87 मैचों में 90 विकेट हासिल किए हैं. बता दें कि भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी 20 मैच नवंबर 2022 में खेला था. यानी 2 साल पहले उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था.
अर्शदीप के निशाने पर अब ये रिकॉर्ड
भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब अर्शदीप सिंह का निगाह पर युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड है. टी 20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड चहल के नाम है. चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. अर्शदीप 5 विकेट लेते ही न सिर्फ चहल का रिकॉर्ड तोड़ेंगे बल्कि भारत की तरफ से छोटे फॉर्मेट के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऑक्शन में मैक्सवेल-स्टॉयनिस नहीं, इस साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर पर बरसेगा पैसा, गेंद और बल्ले से लाता है तबाही
ये भी पढ़ें- IND vs SA: तिलक वर्मा के तूफानी शतक के बाद अर्शदीप की घातक गेंदबाजी, भारत ने तीसरे T20 में साउथ अफ्रीका को हराया
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करके कभी नहीं पछताएगी MI, KKR और SRH, T20I में मचा रहे हैं धमाल