AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी 20 में पाकिस्तान को जीत के लिए सिर्फ 148 रन की जरुरत थी. उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान ये मैच जीत जाएगी लेकिन रिजवान और बाबर ने पारी की शुरुआत कर जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. रिजावन ने 26 गेंद पर सिर्फ 16 रन बनाकर अपनी विकेट गंवा दी वहीं बाबर 3 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों की खराब बल्लेबाजी की वजह से ही पाक शुरुआती दबाव से उबर नहीं सकी और अंतत: हार का सामना करना पड़ा. अगर कोई दूसरी ओपनिंग जोड़ी आई होती तो शायद पाकिस्तान ये मैच जीत सकता था.
उस्मान खान को छोड़ सब फेल
पाकिस्तान की तरफ से उस्मान खान एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिनके बल्ले से रन निकले. उस्मान जब तक क्रीज पर थे पाकिस्तान को जीत की उम्मीद थी. लेकिन 38 गेंद पर 52 रन बनाकर उस्मान आउट हो गए और उनके साथ पाकिस्तान की जीत की उम्मीद भी समाप्त हो गई. इरफान खान ने 28 गेंद पर नाबाद 37 रन बनाकर टीम को जीताने की कोशिश की लेकिन उनका प्रयास नाकाफी रहा. पाकिस्तान की तरफ से 8 बल्लेबाज 2 अंक में नहीं पहुंच पाए. वहीं 4 खिलाड़ी खाता नहीं खोल सके. पूरी टीम 19.4 ओवर में 134 पर सिमट गई और 13 रन से मैच हार गई.
स्पेंसर की खतरनाक गेंदबाजी
148 रन के आसान दिख रहे लक्ष्य को पाकिस्तान के लिए युवा गेंदबाज मैथ्यू स्पेंसर (Spencer Johnson) ने मुश्किल बना दिया. स्पेंसर की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज असहाय नजर आए. बाएं हाथ के इस गेंदबाज के बाउंस और स्विंग ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों का विकेट पर टिकना मुश्किल कर दिया. रिजवान, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान , सलमान अली आगा और अब्बास अफरीदी सबको स्पेंसर ने आउट किया. स्पेंसर ने 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट लिए. जेवियर बॉर्टलेट ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिए वहीं एडम जांपा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 147
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था और 9 विकेट पर 147 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 32 रन ओपनर मैट शॉर्ट ने बनाए थे. 17 गेंदों की पारी में इस बल्लेबाज ने 2 छक्के और 2 चौके लगाए थे. इस के अलावा आरोन हार्डी ने 28, ग्लेन मैक्सवेल ने 21 और जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 20 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऋषभ पंत के लिए बुरी खबर, ऑक्शन बोली नहीं लगाएंगी ये 3 टीमें, सामने आई बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले स्पेशल ऑफर, ये टीम अपने फैंस को भी ले जा रही है साउथ अफ्रीका!
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: 'विराट को कंधा मारूंगा...' कोहली को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी खुली 'धमकी'