SL vs AUS: 14 साल बाद श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया ने जीती टेस्ट सीरीज, स्टीव स्मिथ की कप्तानी में बना रिकॉर्ड

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के साथ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतकर अपने नाम कर लिया है. ये कारनामा कंगारू टीम ने 14 साल बाद किया है.

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के साथ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतकर अपने नाम कर लिया है. ये कारनामा कंगारू टीम ने 14 साल बाद किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
sl vs aus

sl vs aus Photograph: (Social media)

SL vs AUS: श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत अपने नाम की है. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 14 साल बाद श्रीलंका में जीत हासिल कर ली है.

9 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टेस्ट

Advertisment

गाले में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जहां, पहले बैटिंग करने आई मेजबान श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 257 रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 414 रन बनाए. फिर, लंकाई टीम ने दूसरी पारी में 231 रन बनाए. तब मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों का आसान सा लक्ष्य दिया. लेकिन, जवाब में कंगारू टीम ने सिर्फ 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 9 विकेट से जीत हासिल की.

14 साल बाद कंगारुओं का कारनामा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को उसके घर पर 14 साल बाद टेस्ट सीरीज में हराया है. जी हां, स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम के लिए ये एक यादगार जीत है, जो मेजबानों को धूल चटाकर हासिल की है. इससे पहले 2016 में जब स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका का दौरा किया था, तब कंगारुओं को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है.

स्टीव स्मिथ ने लगाया शतक

स्टीव स्मिथ इस वक्त कमाल के फॉर्म में हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ना केवल उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है, बल्कि बल्ले के साथ भी स्मिथ ने तूफानी प्रदर्शन किया. जहां, उन्होंने 254 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 131 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: SA20: मुंबई इंडियंस ने फ्रेंचाइजी लीग में जीती 11वीं ट्रॉफी, प्राइज मनी में मिले करोड़ों रुपये

sl vs aus श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment