Virat Kohli: भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. पर्थ टेस्ट के बाद टीम इंडिया ने पीएम इलेवन के साथ 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. जहां, खिलाड़ियों के साथ फोटोज भी क्लिक कराईं. अब ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने विराट कोहली के लिए कुछ ऐसा कहा है, जिसे जानकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा.
ऑस्ट्रेलियाई PM ने दिया बयान
टीम इंडिया और पीएम इलेवन के बीच एक प्रैक्टिस मैच खेला गया, जिसका पहला दिन बारिश में धुल गया था. इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज की मुलाकात विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित पूरी टीम से हुई. मगर, अब उन्होंने कोहली को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर हर भारतीय खुश हो जाएगा.
ऑस्ट्रेलियाई PM ने बयान देते हुए कहा, "मेरे पर्सनल डॉक्टर विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं. सच कहूं तो फैन शब्द से मैं विराट कोहली के प्रति उनकी दीवानगी के बारे में नहीं बता सकता. जब मैंने उनसे कहा कि मैं विराट कोहली से मिलने जा रहा हूं, तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. उन्होंने मुझसे कोहली का ऑटोग्राफ लेने को कहा."
Virat Kohli के निशाने पर है बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में अपने टेस्ट करियर की 30वीं सेंचुरी जड़ी. वह शानदार फॉर्म में हैं और अब एडिलेड में भी बड़ी पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान देना चाहेंगे. एडिलेड में विराट के निशाने पर ब्रायन लारा और विवियन रिचर्ड्स का एक बड़ा रिकॉर्ड है.
असल में, कोहली ने अब तक एडिलेड ओवल में 509 रन बनाए हैं और वह इस मैदान पर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं. उनसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स (552) और ब्रायन लारा (610) हैं. हालांकि, इ दोनों ही दिग्गजों को पीछे छोड़ने के लिए विराट को सिर्फ 102 रनों की दरकार है.
1-0 से सीरीज में आगे है भारत
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने बड़े अंतर से जीता था. इसी के साथ उनके पास सीरीज में 1-0 की बढ़त आ गई है. अब दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के निशाने पर है ब्रायन लारा और विव रिचर्ड का ये रिकॉर्ड, एडिलेड में बनाने होंगे इतने रन
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित या केएल, किसे करनी चाहिए दूसरे टेस्ट में ओपनिंग? रिकॉर्ड्स देखकर खुद कीजिए फैसला