BAN vs SA: चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. बांग्लादेश पर पारी की हार का खतरा मंडराने लगा है. साउथ अफ्रीका की मजबूत स्थिति में तेज गेंदबाज आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज कगिसो रबाडा की अहम भूमिका रही. रबाडा के सामने बांग्लादेश की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई.
159 पर सिमटी बांग्लादेश
बांग्लादेश पहली पारी में महज 159 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश 48 के स्कोर पर अपने 8 विकेट खो चुका था लेकिन 9 वें विकेट के लिए मोमिनुल हक और ताइजूल इस्लाम के बीच 103 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 151 तक पहुंचाया. मोमिनुल 82 रन बनाकर आउट हुए. वहीं 159 के स्कोर पर ताइजूल आखिरी विकेट के रुप में 30 रन बनाकर आउट हुए.
रबाडा की घातक गेंदबाजी
कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी की वजह से बांग्लादेश पहली पारी में महज 159 रन पर सिमटा. रबाडा ने 9 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिए. इसके अलावा डेन पेटरसन और केशव महाराज ने 2-2 और सेनुरन मुथुस्वामी ने 1 विकेट लिए.
साउथ अफ्रीका 416 रन की लीड
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी 6 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित की थी. साउथ अफ्रीका के लिए टोनी डे जॉर्जी ने 177, ट्रिस्टन स्टब्स ने 106, वियान मुल्डर ने 105, सेनुरान मुथुसामी ने 68, डेविड बेडिंघम ने 59 और कप्तान मार्कराम ने 33 रन बनाए थे. ताइजूल इस्लाम को 5 विकेट मिले. बांग्लादेश को पहली पारी में 159 रन पर समेट साउथ अफ्रीका ने 416 रन की लीड ली है और पारी की जीत की संभावना को मजबूत कर लिया है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रोहित शर्मा लेने वाले हैं ये फैसला, फैंस को लग सकता है बड़ा झटका
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऑक्शन में इस 1 ओपनर के लिए टकराएंगी CSK, RCB और PBKS, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के है करीब
ये भी पढ़ें- Ben Stokes: पाकिस्तान में थे बेन स्टोक्स, इंग्लैंड में उनके घर पर कांड हो गया, क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर जताया दुख