IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियों के बीच बीसीसीआई ने रिटेंशन नियमों की घोषणा कर दी है. अब हर टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इतना ही नहीं एक और फैसला है, जिसने फ्रेंचाइजियों की टेंशन कम कर दी है. जी हां, बोर्ड ने पर्स वैल्यू में 20 प्रतिशत का इजाफा किया है. हालांकि, मैच फीस और
फ्रेंचाइजियों की पर्स वैल्यू कितनी होगी?
पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही थीं कि बोर्ड फ्रेंचाइजियों के पर्स वैल्यू को बढ़ा सकती है. अब शनिवार को जब मेगा ऑक्शन के नियमों की घोषणा हुई, तब पर्स वैल्यू पर भी फैसला आया.
आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी के लिए नीलामी राशि 120 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है. कुल वेतन सीमा में अब नीलामी राशि, इन्क्रीमेंटल परफॉर्मेंस के लिए मिलने वाले पैसे और मैच फीस शामिल होगी. इससे पहले 2024 में, कुल सैलरी लिमिट (ऑक्शन पर्स + परफॉर्मेंस पे) रुपये थी. जो अब 110 करोड़ रुपये थी, जो अब 146 करोड़ (2025), रु. 151 करोड़ (2026) और रु. 157 करोड़ (2027) हो जाएगी.
रिटेन करने पर खर्च करनी होगी बड़ी रकम
वैसे तो बीसीसीआई धिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम ले आई है. मगर, यदि कोई फ्रेंचाइजी 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो पर्स से इतनी राशि काट ली जाएगी:
पहले तीन रिटेंशन के लिए- 18 करोड़ रुपये, 14 करोड़ रुपये और 11 करोड़ रुपये.
बाकी दो के लिए - 18 करोड़ रुपये और 14 करोड़ रुपये.
फ्रेंचाइजी के पास होंगे सिर्फ 41 करोड़
बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों की पर्स वैल्यू बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दी है, लेकिन फिर भी ऑक्शन तक पहुंचने में टीमों का आधे से अधिक पर्स खाली हो चुका होगा. उदाहरण के लिए देखें, तो फ्रेंचाइजी को पहले 5 खिलाड़ियों को बरकरार रखने वाली फ्रेंचाइजी को 120 करोड़ रुपये की कुल राशि में से 75 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए आईपीएल ने 4 करोड़ रुपये ही रखे हैं, जैसा कि 2021 की मेगा नीलामी में था. इसका मतलब है कि छह खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली फ्रेंचाइजी को अपने पर्स से 79 करोड़ रुपये पहले ही खर्च करने होंगे और नीलामी में वो सिर्फ 41 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रिटेंशन नियमों का BCCI ने किया ऐलान, इस शर्त के साथ 6 प्लेयर्स रिटेन कर सकती हैं टीमें