BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल के दिनों में कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जिसने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ साथ भारतीय क्रिकेट फैंस को भी अपार खुशी दी है. 9 नवंबर को भी बीसीसीआई की तरफ से एक ऐसी खबर आई थी जिसने भारतीय टीम के साथ करोड़ों क्रिकेट फैंस को खुश होने का मौका दे दिया है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
क्या है बीसीसीआई का फैसला?
9 नवंबर 2025 को ईएसपीएन की एक रिपोर्ट आई. इस रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईसीसी को को ये सूचना दी है कि भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, भारत सरकार ने टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाने की सलाह दी है. सरकार की सलाह को भारतीय टीम नजरअंदाज नहीं कर सकती है. इसी वजह से भारतीय फैंस खुश हैं क्योंकि अधिकांश भारतीय फैंस नहीं चाहते कि अपनी जान जोखिम में डालकर भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करे.
सारा प्रयास विफल
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाए. इसके लिए पीसीबी ने कई उपाय किए हैं और बीसीसीआई के सामने विकल्प दिए हैं. पहला ये कि सारे मैच लाहौर में होंगे. दूसरा विकल्प ये भी दिया गया था कि भारत लाहौर में मैच खेलकर दिल्ली वापस आ सकता है लेकिन इन सभी विकल्पों को नकार दिया गया है और भारतीय टीम को पाकिस्तान बुलाने का पीसीबी का सपना लगभग टूट गया है.
ये आखिरी विकल्प
भारतीय टीम के विरोध की वजह से एशिया कप 2023 हाईब्रिड मॉडल में खेला गया था. चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऐसा ही हो सकता है. भारतीय टीम अपने मैच यूएई या फिर श्रीलंका में खेल सकती है. भारतीय टीम के मैचों को होस्ट करने के लिए वेन्यू के रुप में फिलहाल यूएई आगे चल रहा है.
ये भी पढे़ें- IPL 2025: बुमराह का जोड़ीदार कौन होगा? MI इन तीन भारतीय गेंदबाजों पर बड़ा दांव खेल सकती है
ये भी पढ़ें- Viral Video: हाथ से नहीं पैर से कैच...वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy: अगर रोहित शर्मा नहीं खेले, तो यशस्वी के साथ राहुल या ईश्वरन नहीं ये खिलाड़ी कर सकता है पारी की शुरूआत