Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के घर चोरी की घटना हुई है. चोर स्टोक्स के घर से काफी बेशकीमती सामान चुरा ले गए हैं. ये घटना तब घटी जब स्टोक्स पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रहे थे. वहीं घर पर उनकी पत्नी और बच्चे घर पर उपस्थित थे. पत्नी की मौजूदगी में ही नकाबपोश चोर स्टोक्स के घर में घुस गए और जमकर लुटपाट किया.
स्टोक्स ने दी घटना की जानकारी
बेन स्टोक्स ने अपने घर हुई चोरी की घटना की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी है. स्टोक्स ने उन वस्तुओं की तस्वीर भी साझा की है जिसे चोर उठा ले गए. स्टोक्स ने लिखा, 17 अक्तूबर को कुछ नकाबपोश चोर मेरे घर के अंदर घुस आए. उस समय मेरी पत्नी और दोनों बच्चे घर पर ही थे. किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन भावनात्मक नुकसान हुआ है. ये घटना बेहद दुखद और निराशाजनक है.
कीमती सामान चोरी
बेन स्टोक्स ने कहा, चोर आभूषण, अन्य कीमती सामान और बहुत सारी चीजें ले गए हैं. इसमें बहुत सी ऐसी वस्तुए हैं जिनसे भावनात्मक जुड़ाव है. इसमें 2020 में मिला OBE मेडल भी शामिल था. सोशल मीडिया स्टोक्स ने उन आभूषण और वस्तुओं की तस्वीर शेयर की है जिसे चोरी कर लिया गया.
चोरों को पकड़ने की अपील
बेन स्टोक्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से चोरों को पकड़ने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि चोरी की गई वस्तुओं की तस्वीर वे सिर्फ इसलिए साझा कर रहें हैं ताकि चोरों को आसानी से पकड़ा जा सके.
पाकिस्तान सीरीज में शर्मनाक हार
बेन स्टोक्स के लिए पाकिस्तान के साथ खेली गई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज भी बेहद शर्मनाक रही और टीम को हार का सामना करना पड़ा. स्टोक्स इंजरी की वजह से सीरीज का पहला टेस्ट नहीं खेले थे. इस टेस्ट में इंग्लैंड जीता था. बाकी के दोनों टेस्ट में वे खेले लेकिन पाकिस्तान के स्पिनर्स के सामने इंग्लैंड ने घुटने टेक दिए. दोनों टेस्ट में हार की वजह से इंग्लैंड को 2-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: KKR छोड़ अपनी पुरानी टीम में लौट रहे श्रेयस अय्यर, बनाए जा सकते हैं कप्तान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: GT करती है रिटेन तो शुभमन गिल को होगा बड़ा नुकसान! रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
ये भी पढ़ें- BAN vs SA: साउथ अफ्रीका ने बनाया दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार टेस्ट में किया ये कारनामा