Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर बवाल मचा हुआ है. टीम इंडिया पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है और PCB इस टूर्नामेंट की मेजबानी छोड़ने को तैयार नहीं है. इस बीच एक खबर ने सबका ध्यान खींचा. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने के लिए हां कर दीहै. मगर, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है और इस खबर क झूठा करार दिया है.
PCB ने दी प्रतिक्रिया
हाल ही में खबर आ रही थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए तैयार हो गया है. मगर, अब इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लगाते हुए PCB ने बयान जारी कर दिया है. पीसीबी ने साफ कर दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी को घर पर कराने का हम पूरा प्रयास कर रहे हैं.
PCB ने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल पाकिस्तान के बाहर हो हो सकता है इस बात में बिलकुल सच्चाई नहीं है. हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि टूर्नामेंट को लेकर सारी तैयारी वक्त पर हो जाए. हमें पूरा यकीन है कि पाकिस्तान एक यादगार इवेंट आयोजित करने में कामयाब रहेगा."
पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. मगर, इस बात की उम्मीद ना के बराबर है कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी. भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने का फैसला बीसीसीआई नहीं बल्कि भारत की सरकार के हाथों में है और भारत-पाकिस्तान के खराब राजनैतिक रिश्तों के चलते ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी.
हाइब्रिड मॉडल है विकल्प
चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया के बिना खेलना संभव नहीं होने वाला है. ऐसे में पीसीबी के पास एकमात्र विकल्प बचता है कि वह टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खिलाए. पिछले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया तो बोर्ड ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया था. ऐसे में संभव है कि पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में कराए.
ये भी पढ़ें: Swapnil Kusale: '2 करोड़ से क्या होगा...', ओलंपिक में मेडल जीतने वाले स्वप्निल के पिता का बयान हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: दिल्ली के सबसे लग्जरी होटल में रुकी है टीम इंडिया, एक रात का किराया उड़ा देगा होश