IND vs BAN Najmul Hossain Shanto: भारत के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में बांग्लादेश को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 3 मैचों की इस सीरीज में बांग्लादेश एक भी मैच नहीं जीत सका और टीम इंडिया के हाथों क्लीन स्वीप हो गया. तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को 133 रनों से हार मिली. इस करारी हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन सांतो ने गलती मानी और टीम इंडिया की तारीफ भी की.
क्या बोले नजमुल हुसैन संतो?
बांग्लादेश को भारत दौरे पर निराशा ही हाथ लगी है. पहले टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया और फिर टी-20 सीरीज में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा और 3-0 से हार का सामना करना पड़ा.
इस करारी हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन सांतो ने कहा, "हमने अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला. हमने तीनों ही मैचों में एक बैटिंग यूनिट के तौर पर अपनी स्ट्रैटजी को फॉलो नहीं कर पाए. आज सभी बॉलर्स ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. हमें खुद पर भरोसा होना चाहिए कि हम कॉम्पटीशन कर सकते हैं. हृदोय ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की वह प्रभावशाली थी. टॉप लेवल के बल्लेबाजों को काफी सुधार करना होगा."
बांग्लादेश को मिली करारी हार
भारत के साथ खेली गई टी-20 सीरीज का तीसरा मैच बांग्लादेश ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां, टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी और बांग्लादेशी गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 297 रनों का स्कोर बना डाला.
एक ओर भारतीय बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ऐसा लगा कि बांग्लादेश ने वहीं हार मान ली, क्योंकि उन्होंने फील्डिंग के दौरान कई गलतियां कीं. नतीजा ये रहा कि भारत ने एक बड़ा नहीं बहुत बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया.
जवाब में बांग्लादेश ने कोशिश तो की, लेकिन 20 ओवर में पूरी टीम 165 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और 133 रन से मैच हार गई. तीसरा मैच हारने के साथ ही बांग्लादेश 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 0-3 से हार गई और क्लीन स्वीप होकर घर लौटेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: वाह जी वाह... ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम इंडिया बनी नंबर-1, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड