IPL 2025 Mega Auction CSK Retention: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले यदि टीमों को 6 प्लेयर्स को रिटेन करने की सुविधा मिलती है, तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये बड़ी अच्छी खबर साबित हो सकती है. वह अपने बड़े-बड़े मैच विनर खिलाड़ियों को रिटेन कर साथ बरकरार रख सकती है. आइए इस आर्टिकल में समझते हैं कि यदि आईपीएल में रिटेन प्लेयर्स की संख्या बढ़ती है, तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.
चेन्नई इन 4 भारतीयों को कर सकती है रिटेन
IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है, लेकिन इस बार रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स की संख्या बढ़ाने पर चर्चा चल रही है. जहां, ये बात मजबूत टीमों के लिए गुड न्यूज है, वहीं कमजोर टीमें इस फैसले से नाखुश होंगी. अब यदि चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें, तो ये टीम हर क्षेत्र में मजबूत है और अपने अहम खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहेगी.
फ्रेंचाइजी अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन कर सकती है. ये 4 भारतीय हैं, जो इस टीम का मुख्य आधार हैं.
2 विदेशी खिलाड़ियों पर जता सकती है भरोसा
अब जब बीसीसीआई खिलाड़ियों के रिटेंशन की संख्या बढ़ाएगी, तो जाहिर तौर पर विदेशी प्लेयर्स के लिए भी एक स्लॉट रखेगी. चेन्नई सुपर किंग्स 2 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारे में सोच सकती है. CSK रचिन रविंद्र और मथीशा पथिराना को अपने साथ बरकरार रख सकती है. पिछले सीजन रचिन और मथीशा दोनों ने ही टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था, नतीजन वह अब चेन्नई की कोर टीम का हिस्सा माने जा रहे हैं.
धोनी को रिटेन करने पर है शर्त
पिछले दिनों सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई थी कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले तभी रिटेन करेगी, जब रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स की संख्या बढ़ेगी. ऐसे में अब माही का रिटेन होना तय लग रहा है. हालांकि अब तक रिटेंशन की संख्या बढ़ने को लेकर बोर्ड ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा बिकेगा ये भारतीय खिलाड़ी, 20 करोड़ के पार जाएगी बोली!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाएंगे ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, नंबर-2 का नाम जान चौंक जाएंगे आप