Advertisment

David Warner: डेविड वॉर्नर से हटा लाइफटाइम बैन, अब ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर से कर सकेंगे ये अहम काम

David Warner: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने आज एक बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर पर लगे लाइफटाइम कैप्टेंसी बैन को हटा दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
david warner

david warner

Advertisment

David Warner: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए डेविड वॉर्नर पर लीडरशिप का लाइफटाइम बैन हटाने का फैसला कर लिया है. ये बैन वॉर्नर पर 2018 में हुए सैंडपेपर विवाद के बाद वॉर्नर पर लगाया गया था. मगर, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने इस खिलाड़ी को 6 सालों के बाद इस बैन से रिहा करने का फैसला कर लिया है. वैसे तो वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, मगर वह BBL सहित दुनियाभर की विदेशी लीगों में हिस्सा लेते हैं. माना जा रहा है कि कैप्टेंसी बैन हटने के बाद अब वॉर्नर बीबीएल में सिडनी थंडर्स की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.

डेविड वॉर्नर से हटा लाइफटाइम बैन

2018 में हुए सैंडपेपर विवाद के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर पर लाइफटाइम कैप्टेंसी बैन लगा दिया था. नतीजन, वॉर्नर किसी भी स्तर पर ऑस्ट्रेलिया की किसी भी टीम की कप्तानी नहीं कर सकते थे. लेकिन, अब चूंकि, उनपर से ये बैन हट गया है, तो माना जा रहा है कि अपकमिंग सीजन में वॉर्नर बिग बैश लीग में कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. 

पैनल ने बैन हटाने के फैसला को लेकर कहा, “वार्नर के सम्मानजनक और पश्चाताप भरे लहजे, साथ ही विषय-वस्तु ने रिव्यू पैनल को प्रभावित किया और हम सभी सहमति के साथ निष्कर्ण पर पहुंचे हैं कि उन्होंने जो गलती की उसे स्वीकार किया और ईमानदारी से सच्चाई बताई. उन्होंने बयान में कहा गया था कि उन्हें अपने आचरण के लिए अत्यधिक पछतावा है.”

दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे वॉर्नर

पैनल ने आगे बताया, “बैन लगाए जाने के बाद से डेविड वार्नर का कैरेक्टर और बिहेवियर बहुत ही अच्छा रहा है और ऐसा लगता है कि उन्होंने खुद में काफी बदलाव किया है, जिसका एक उदाहरण यह है कि अब वे विरोधी टीम पर स्लेजिंग नहीं करते या उन्हें उकसाने की कोशिश नहीं करते. रिव्यू पैनल इस बात से पूरी तरह संतुष्ट है कि वॉर्नर 2018 में हुई घटना जैसी किसी भी घटना में शामिल नहीं होंगे, जिसके परिणामस्वरूप उन पर बैन लगाया गया था और इस प्रकार बैन में विशिष्ट निवारक की रिलेवेंट क्वालिटी है."

क्यों लगा था वॉर्नर पर बैन?

2018 में साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए मैच में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने बॉल टेम्परिंग की थी. इस टेम्परिंग के सबूत मिलने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों पर सख्त एक्शन लिया था. बॉल के साथ छेड़छाड़ करने के लिए सैंडपेपर का इस्तेमाल हुआ था, इसलिए इसे सैंडपेपर विवाद के नाम से जाना जाता है.

2018 सैंडपेपर विवाद के बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर 1-1 साल का बैन लगा था, वहीं कैमरून बैनक्रॉफ्ट 9 महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाए थे. हालांकि, इसके साथ ही चूंकि ये पूरा मामला वॉर्नर की कप्तानी के दौरान हुआ था इसलिए उनपर लाइफटाइम कैप्टेंसी बैन भी लगा दिया था. हालांकि, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर को इस बैन से रिहा कर दिया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: मैदान पर दिखा अजब नजारा, जब अचानक एक्टिंग करने लगे विराट कोहली, वायरल हुआ वीडियो

sports news in hindi cricket news in hindi bbl david-warner Cricket Australia
Advertisment
Advertisment
Advertisment