Advertisment

Dinesh Karthik: रोहित शर्मा के बाद कौन होगा भारत का कप्तान? दिनेश कार्तिक ने सुझाए इन 2 युवाओं के नाम

Dinesh Karthik: रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का कप्तान होगा? क्या आपके भी मन में ये सवाल आता है. तो आइए आपको बताते हैं कि दिनेश कार्तिक इस बारे में क्या सोचते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
dinesh karthik rohit sharma

Dinesh Karthik

Advertisment

Dinesh Karthik: रोहित शर्मा T20I क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और फिलहाल टेस्ट और वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं और कप्तानी भी कर रहे हैं. लेकिन, क्या आपने सोचा है कि जब हिटमैन तीनों फॉर्मेट के कप्तान नहीं होंगे, तो टीम इंडिया का अगला कैप्टन कौन होगा? यही सवाल जब दिनेश कार्तिक से पूछा गया, तो उन्होंने 2 युवाओं का नाम लिया है, जो आने वाले वक्त में रोहित के बाद टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कार्तिक ने किन 2 खिलाड़ियों का नाम लिया है...

दिनेश कार्तिक ने चुने ये 2 नाम

अक्सर चर्चा होती है कि रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? अब दिनेश कार्तिक से जब दिनेश कार्तिक से टीम इंडिया की कप्तानी की बात पूछी गई, तो उन्होंने जवाब में शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम लिया है.

कार्तिक ने कहा, "भारत के सभी फॉर्मेट के अगले भावी कप्तान के रूप में 2 खिलाड़ी सीधे मेरे दिमाग में आते हैं जो यंग हैं, जिनमें क्वालिटी और ताकत है और निश्चित रूप से आने वाले टाइम में वह सभी फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर सकते हैं, एक ऋषभ पंत और दूसरे शुभमन गिल. ये दोनों ही आईपीएल टीमों के कप्तान हैं और भारत की कप्तानी भी कर चुके हैं. मुझे लगता है कि समय के साथ उनके पास भारत के लिए सभी फॉर्मेट के कप्तान बनने का मौका है."

IPL में कर रहे हैं कप्तानी

दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के फ्यूचर कैप्टन के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम लिया है. ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं. जहां, पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं, वहीं गिल गुजरात टायटंस की कैप्टेंसी कर रहे हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत साबित की है.

हालांकि, फिलहाल बीसीसीआई टी-20 कैप्टन के रूप में सूर्यकुमार यादव को देख रही है, जिन्हें श्रीलंका के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में कप्तानी सौंपी गई थी. देखने वाली बात होगी कि रोहित के बाद टीम इंडिया का कप्तान कौन बनता है, मगर यकीनन कार्तिक के सुझाए हुए दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तानी करने की ताकत रखते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह को मिल सकती है कप्तानी? आंकड़े दे रहे हैं गवाही

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: तो बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? BCCI से मिला हिंट

sports news in hindi cricket news in hindi dinesh-karthik दिनेश कार्तिक
Advertisment
Advertisment
Advertisment