ENG vs AUS Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 3 मैचों की T20I सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका पहला मैच आज यानि 11 सितंबर से खेला जाएगा. इस सीरीज को लेकर भारतीय फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि जब दो मजबूत टीमें आमने-सामने आती हैं, तो एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि भारत में आप इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच को कब और कहां देख सकते हैं.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कब होगा मैच?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पहला टी20I मैच बुधवार, 11 सितंबर को खेला जाएगा.
इंग्लैंड- ऑस्ट्रेलिया पहला टी20I मैच कहां खेला जाएगा?
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20I मैच साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा.
कहां देख सकते हैं LIVE मैच?
यदि आप भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 मुकाबलों को देखना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि आप इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. पहला टी20I मैच भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे से खेला जाएगा.
फ्री में कहां देख सकते हैं मैच?
भारतीय फैंस सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया T20I मुकाबलों की ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं. साथ ही आप इससे जुड़ी खबरें और पल-पल की अपडेट न्यूज नेशन डॉट कॉम पर भी पढ़ सकते हैं.
इंग्लैंड ने जारी कर दी है प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि फिलिप साल्ट की कप्तानी में किन खिलाड़ियों को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है.
पहले टी-20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर/कप्तान, विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम कुरेन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद, रीस टॉपले.
टीमें
इंग्लैंड क्रिकेट टीम: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर/कप्तान), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम कुरेन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद, रीस टॉपले, ब्रायडन कार्से, डैन मूसले, जॉन टर्नर। जोश हल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ, जोश हेज़लवुड, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, कूपर कोनोली
ये भी पढ़ें: AFG vs NZ: ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की बदहाली पर अफगानिस्तान बोर्ड का आया बयान, बोले- BCCI ने हमें...